शादियों के सीजन में सोने और चांदी में आई गिरावट

सोने और चांदी

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और भी गिरावट आ सकती है

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोने और चांदी का कारोबार शुरू हो चुका है। रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। बात अगर 28 मार्च की करें तो आज की करें तो सोने के भाव में गि‍रावट देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले द‍िन सोमवार को सोने और चांदी दोनों के भाव में गि‍रावट हुई है। शादियों का सीजन भी चालू हो गया है जिससे अब सोना और चांदी कम हो गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सराफा बाजार मैं सोना 239 रुपए सस्ता होकर 51653 रुपए पर आ गया हैं। वायदा बाजार की बात करें तो (MCX) पर दोपहर 1:00 बजे सोना 406 रुपए की गिरावट के साथ 51470 पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने और चांदी में क्यों आ रही गिरावट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध समाप्त होने के बाद सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आ सकती है । रूस के पास भी सोने का बड़ा भंडार है और वह इसे ग्लोबल मार्केट में बेचना चाहता है । अगर यह सोना बाजार में आता है तो इसकी आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है ।

यह भी पढ़ें…MP में पेट्रोल डीजल के दामों (PETROL DIESEL PRICE IN MP) में कितनी हुई बढ़ोतरी जानिए

ग्‍लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

सोने-चांदी के भाव में भी बदलाव दिख रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से सोमवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (एमसीएक्‍स) पर सुबह सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। जबकि ग्‍लोबल मार्केट में सोना और चांदी के रेट में कुछ तेजी दिख रही है।

68 हजार के नीचे आई चांदी

अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 909 रुपए सस्ती होकर 67,782 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है । MCX पर दोपहर 1 बजे ये 657 रुपए की गिरावट के साथ 68,179 रुपए पर ट्रेड कर रही थी ।

अगस्त 2020 में 56 हजार के पार पहुंच गया था सोना

सोना अभी अपने रिकॉर्ड हाई से काफी सस्ता चल रहा है । पिछले साल अगस्त में इसकी कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी । यह एक रिकॉर्ड था । अभी ये 51,653 रुपए पर है । यानी ये अपने रिकॉर्ड हाई से 4,547 रुपए प्रति 10 ग्राम कम में मिल रहा है ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है सोने और चांदी का कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में ग‍िरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 19.88 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 1,937.4 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.34 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 25.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

और भी पढ़े..घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा, e-shram कार्ड कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस

अब बिना इंटरनेट व बिना स्मार्ट फोन(Transfer payment without internet and without smart phone) के द्वारा भी आप UPI या अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं जानिए कैसे कर सकते हैं

कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।