क्या 5G के लिए लेना होगा नया सिम कार्ड या उसी सिम कार्ड मोबाइल में चलेगा 5G नेटवर्क जानिए पूरी प्रक्रिया

5G SIM Card In India

5G SIM Card In India | मोबाइल में 5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए क्या नया सिम कार्ड लेना होगा या फिर उसी में चलेगा 5G नेटवर्क, और कब तक होगा लॉन्च जानिए

5G SIM Card In India – भारत में 5G टीम के नीलामी की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब देश में 5जी सर्विस के लिए तैयार है यह कहा जाता है कि 15 अगस्त को इस सर्विस के बारे में बहुत बड़ी घोषणा की जा सकती है और उसके बाद अक्टूबर तक 5जी को पूरे भारत में सर्विस के लिए दस्तक दे सकती है। लेकिन सभी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ा सवाल यह है कि क्या 4G सिम पर ही 5जी सर्विस दी जा सकती है या फिर इसके लिए एक नए सिम कार्ड की जरूरत होगी? ऐसे में हम आपको बताएंगे कि हमारी जानकारी के मुताबिक अब तक हमने यही देखा है कि जब भी सर्विस बदलती है तो नेटवर्क ऑपरेटर यूजर्स को सिम लेने के लिए सूचित करते हैं परंतु सच्चाई कुछ और है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से कि आप 4G सिम से ही 5G सिम का लाभ ले पाते हैं या नहीं या फिर नई सिम खरीदनी होगी सारी जानकारी हम आपको बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए….

5G SIM Card In India | 2G के बाद 3G के लिए भी जारी किए गए नए SIM

4G सिम पर 5G सर्विस मिलेगी या नहीं इस बारे में जानने के लिए थोड़ा मोबाइल जगत का इतिहास जानना होगा। भारत में मोबाइल सर्विस 2G के साथ शुरू हुई थी। परंतु 2008 में MTNL ने 3G के साथ भारत में आगाज किया। इसके बाद BSNL की 3G सर्विस आई और 2011 में स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद प्राइवेट ऑपरेटरों ने अपनी 3G सेवा शुरू की। जिसमें Airtel, Vodafone और IDEA सहित कई कंपनियां थी। परंतु देखने वाली बात यह थी कि जब सर्विस शुरू हुई तो नेटवर्क ऑपरेटर ने यूजर्स को 3G सेवा के लिए नई SIM लेने के लिए सूचित किया। पुराने SIM पर यह सर्विस नहीं दी गई।

यह भी पढ़े…नोकिया ने किया अब तक का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च फिचर जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

क्या 4G सिम पर (5G SIM Card In India) ही दी जाएगी 5G सर्विस

इस सवाल का जब हमने जवाब जब हमें मिला तो बड़ा ही चौंकाने वाला था। आपको स्पष्ट रूप से बता दूं कि 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है। 4G सिम पर भी 5G सर्विस दी जा सकती है। परंतु यह ऑपरेटर पर निर्भर करेगा कि वह यूजर्स को इसी सिम पर नई सर्विस मुहैया कराता है या फिर नया सिम लेने के लिए दबाव डालता है।

यह भी पढ़े…आप अपने मोबाइल में लोकेशन मांगने वाले ऐप की परमिशन कैसे बंद करें

इस बारे में हमारी बात भारत के मशहूर मोबाइल इंजीनियर अर्शदीप सिंह निप्पी जी से हुई और उन्होंने बताया कि “4G सिम पर 5G सर्विस दी जा सकती है यदि सिम फ्युचर रेडी हो। इसके लिए नई सिम की जरूरत नहीं होगी। यदि सिम फ्यूचर रेडी नहीं भी है तो ऑपरेटर्स ओटीए अपडेट दे कर 4G सिम को 5G के लिए अपग्रेड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…गूगल मीट पर आप कैसे करें मीटिंग तैयार जानिए पूरी प्रक्रिया

क्या है (5G SIM Card In India) ऑपरेटर की नियत

अर्शदीप सिंह की बातों से एक बात तो पता चलता है कि 4G सिम पर आराम से 5G सर्विस दी जा सकती है। परंतु यह ऑपरेटर्स की नियत पर निर्भर करता है कि वे क्या चाहते हैं। अब तक उन्होंने यूजर्स को सिर्फ अंधेरे में रखा है। क्योंकि आपने भी देखा होगा कि Apple iPhone और Samsung सहित कई दूसरी कंपनियों के फोन में e-SIM की सर्विस है और वे अच्छे से काम कर रहे हैं। बिना सिम के भी वे फोन 2G, 3G, 4G और 5G हर तरह के नेटवर्क सपोर्ट कर रहे हैं फिर भी हर बार नेटवर्क अपग्रेड के बाद यूजर्स से नई सिम लेने के लिए क्यों कहा जाता है।

यह भी पढ़े…अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें

उसके पीछे कारण साफ है, पैसा बनाना। यदि एक यूजर से सिम के नाम पर 25 रुपये भी लिए जा रहे हैं तो फिर आप सोच सकते हैं जिसके पास 30 करोड़ और 40 करोड़ यूजर्स हैं वे एक बार में कितना पैसा बना सकता है जबकि समय और पैसा तो यूजर का खराब होगा ऑपरेटर्स का नहीं। उन्हें तो मुनाफा ही होता है।

5G SIM Card In India | क्या 4G में 5G सिम इस्तेमाल कर पाएंगे?

5G नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। 5G स्मार्टफोन में 4G से 5G नेटवर्क को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि हर टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी अपडेट के साथ आती है। ऐसे में हो सकता है कि नया सिम ज्यादा सिक्योरिटी से लैस हो। इसलिए कई एक्सपर्ट नया 5G सिम लेने की सलाह दे सकते हैं।

यह भी पढ़े…अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें

कब तक होगा (5G SIM Card In India) लॉन्च 5G नेटवर्क

अक्टूबर तक 5जी को पूरे भारत में सर्विस के लिए दस्तक दे सकती है। परंतु इसका लाभ यूजर्स अक्टूबर तक सभी को उपलब्ध कराया जाएगा। अगस्त में इसकी सारी प्रक्रिया समाप्त हो गई है और इसे 15 अगस्त इसकी सर्विस के बारे में बहुत बड़ी घोषणा की जा सकती है।

और भी पढ़ें…