
Aadhar Pan Link process 2023: जानें किस तरह पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानें पूरी प्रोसेस.
Aadhar Pan Link process 2023 | जैसा की हम जानते है की, आधार कार्ड और पैन कार्ड (PAN Card) दोनों ही भारत में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स में से एक हैं। आधार को जहां UIDAI तो वहीं पैन कार्ड को IT डिपार्टमेंट जारी करता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के अनुसार आधार और पैन लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने इस काम (Aadhar Pan Link process 2023) को अभी तक नहीं निपटाया है तो फटाफट इसे पूरा कर लें इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे लेख में दी गई है जानें..
31 मार्च तक अवश्य कर ले यह काम
आयकर विभाग ने परामर्श जारी किया कि जो पैनकार्ड अगले साल मार्च के अंत तक आधार से नहीं जुड़ेंगे, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आयकर विभाग (Aadhar Pan Link process 2023) ने एक सार्वजनिक परामर्श में कहा, “आधार से पैन लिंक करना अनिवार्य है, वह जरूरी है। देरी न करें, इसे आज ही लिंक करें!” आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।
1 अप्रैल 2023 से आधार से अनलिंक पैन (Aadhar Pan Link process 2023) निष्क्रिय हो जाएगा। मई 2017 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय राज्यों में रहने वाले व्यक्तियों, अनिवासी (आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार ), पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरा करने वालों और ऐसे व्यक्ति जो भारत के नागरिक नहीं हैं उन्हें ससे छूट मिलेगी।
अगर नही किया पेन आधार लिंक तो उठाना पड़ेगा यह नुकसान
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की 30 मार्च को जारी एक परिपत्र (Aadhar Pan Link process 2023) में कहा गया है कि एक बार पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद कोई व्यक्ति आयकर कानून के तहत सभी परिणामों के लिए उत्तरदायी होगा और उसे कई तरह के प्रभाव झेलने होंगे। निष्क्रिय पैन का उपयोग करके व्यक्ति आयकर रिटर्न दाखिल करने में सक्षम नहीं होंगे।
लंबित रिटर्न भी प्रोसेस नहीं नहीं किए जाएंगे, पैन निष्क्रिय होने से लंबित रिफंड (Aadhar Pan Link process 2023) भी जारी नहीं किया जा सकेगा। एक बार पैन निष्क्रिय होने के बाद दोषपूर्ण रिटर्न के मामले में लंबित कार्यवाही भी पूरी नहीं की जा सकेगी साथ ही करदाता से उच्च दर पर आयकर की वसूली की जाएगी।
परिपत्र में कहा गया है, ‘इसके अलावा, करदाता को बैंकों और अन्य वित्तीय पोर्टलों से संबंधित कई अन्य जगहों पर भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पैन सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन के लिए महत्वपूर्ण केवाईसी मानदंडों में से एक है।
सीबीडीटी आयकर विभाग (Aadhar Pan Link process 2023) के लिए नीति बनाता है। आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से भारत के निवासी को जारी किया जाता है। वहीं, पैन एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है जो आईटी विभाग की ओर से किसी व्यक्ति, फर्म या संस्था को आवंटित किया जाता है।
इस तरह लिंक कराए आधार आधार व पेन कार्ड (Aadhar Pan Link process 2023)
- इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पर जाएं।
- बाईं तरफ क्विक लिंक का ऑप्शन मिलेगा, लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
- PAN-Aadhaar नंबर सब्मिट करें।
- जानकारी भरने के बाद OTP आएगा।
- OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार-पैन लिंक हो जाएगा
Aadhar Card-PAN Card लिंक का स्टेटस ऐसे चेक करें
- eportal.incometax.gov.in पर जाएं।
- Quick Links पर जाकर Link Aadhar पर जाएं
- नया पेज खुलेगा, इस पर हाइपरलिंक (Aadhar Pan Link process 2023) होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
- इस हाइपरलिंक पर क्लिक करने के बाद आपको PAN और आधार कार्ड की डीटेल भरनी होगी
- View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार के लिंक (Aadhar Pan Link process 2023) का स्टेटस पता चल जाएगा
यह भी पढ़िए…धूम मचा देगा OPPO A98 Smartphone सबसे हल्का और सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे दमदार फीचर्स
इस योजना में कर आवेदन जिससे मिलेंगे हर महीने 8000 हजार रुपए, जल्द करे आवेदन
केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेंगी हर महीने 9000 हजार पेंशन
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे
जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर और जुड़िए हमसे Facebook page पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।