Airtel New Prepaid plain 2022 : Airtel ने दिया अपने यूजर्स को तोफा अब मिलेगा 500 Mb तक का अधिक डाटा इन रिचार्ज पर

Airtel New Prepaid plain 2022

Airtel New Prepaid plain 2022: एयरटेल कंपनी ने अपने 4 नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किए हैं एयरटेल अपने इन प्लांस में देगी 500MB तक का अधिक डाटा

Airtel New Prepaid plain 2022- एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें ग्राहकों को 500 एमबी एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं एयरटेल ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर बड़ी छूट देते हुए कई सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का वादा किया है। कंपनी ने अपने प्लान वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। इसमें 265, 299,719 और 839 के प्लान के बारे में जानेंगे।

Airtel New Prepaid plain 2022 – रिचार्ज में क्या हुवा बदलाव

  • एयरटेल ने अपडेट किया 265 रुपये का प्रीपेड प्लान
  • अपडेट के बाद, यह एयरटेल प्रीपेड प्लान के डेली डाटा और वैलिडिटी में बड़े बदलाव हुए है। इश प्लान की की वैलिडिटी 28 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है ।
  • वहीं अगर प्लान के डेली डाटा की बात करें तो कंपनी ने 1GB प्रतिदिन को बढ़ाकर 1.5GB कर दिया है, जो 4G हाई-स्पीड के साथ आता है। इसके मतलब है कि अब यूजर्स को पूरे महीने में 28GB के बजाय कुल 45GB डेटा दिया जाएगा।
  • बता दें कि 45GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

Airtel New Prepaid plain 2022 -ये बेनिफिट्स रहेंगे बरकरार

  • डाटा और वैलिडिटी के अलावा, इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं।
  • इन 100 डेली SMS के खत्म होने के बाद, यूजर्स को 1 रुपये प्रति लोकल SMS और 1.5 रुपये प्रति STD SMS का शुल्क देना होगा।
  • इसके अलावा यूजर्स को Airtel Wynk म्यूजिक और हैलो ट्यून्स का भी एक्सेस मिलता है। यह अपडेट फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

Airtel New Prepaid plain 2022 – Airtel 5G में कर रही है एंट्री

  • Airtel ने हाल ही में चार नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 109 रुपये, 131 रुपये, 109 रुपये और 111 रुपये है।
  • इसके अतिरिक्त, भारती एयरटेल ने जानकारी दी है कि वह वर्तमान में भारत में 5G नेटवर्क कनेक्शन लाने के लिए काम कर रही है। टेलीकॉम ने पहले ही गुड़गांव, मुंबई और हैदराबाद में 3GBps की स्पीड के साथ 5G नेटवर्क का टेस्टिंग भी की है।
  • एयरटेल ने घोषणा की है कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद 2-3 महीने में अपने यूजर्स के लिए 5G को रोलआउट करना शुरू कर देगी।

यह भी पढ़े…Best 5 New 5G mobile: ऐसे 5 सस्ते 5G मोबाइल जो मिलेंगे 20000 से भी कम जानिए फीचर्स

Airtel New Prepaid plain 2022 – यह हैं नए प्लान

Airtel 265 Plan: एयरटेल के 265 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और इस प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, Free Hello Tunes और Wynk Music Free दिया जाता है।अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Shaw Academy पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, 3 माह के लिए Apollo 24|7 Circle, Wynk Music Free और Free Hello Tunes दिया जाता है।

Airtel 719 Plan: 719 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है। प्रतिदिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं। Shaw Academy से फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, 3 माह के लिए Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन, 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, Free Hello Tunes और Wynk Music Free का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel 839 Plan: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2.5GB डाटा और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री विंक म्यूजिक, अपोलो 24|7 Circle, Shaw Academy, फ्री हेलो ट्यून्स, प्राइम एडिशन फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है।

अतिरिक्त डाटा लाभ के लिए एयरटेल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि अतिरिक्त डाटा सिर्फ मौजूदा प्लान की वैधता अवधि के दौरान ही दिया जा रहा है। यूजर्स को सिर्फ मौजूदा वैधता के दौरान ही डाटा का इस्तेमाल करना होगा अन्यथा यह समाप्त हो जाएगा। यह बेनिफिट्स सीमित अवधि के लिए हैं या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Airtel 299 Plan: एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। SMS की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े…

घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल(ADD MOBILE NUMBER IN AADHAR CARD) नंबर कैसे बदले? जानिए इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे

Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022 : फोटो विडियो भेजने की लिमिट हुई खत्म, 2GB तक की फाइल कर सकते है शेयर

Aadhaar Card Pan Card Link 2022: आधार और पेन को लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा ले नहीं तो 1 जूलाई से देनी होगी दुगुनी पेनल्टी

जुड़िए हमसे WhatsApp पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें