
आईफोन 12 के साथ-साथ सैमसंग और शाओमी के भी मोबाइल सबसे ज्यादा बिकने(best selling mobiles 2021) वाले मोबाइलों की लिस्ट में आए
best selling mobile in 2021:- आप भी नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको पिछले साल दुनियाभर सबसे ज्यादा बिके स्मार्टफोन की लिस्ट उनकी कीमत और मार्केट शेयर के बारे में बता रहे हैं। इसमें एपल के आईफोन ग्लोबल लेवल पर टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन सबसे आगे रहे। इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 13 साल के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से थे।
best selling mobiles 2021:- एपल ने आईफोन 13 सीरीज को 2021 में लॉन्च किया, जिसने चौथी तिमाही में ग्राहक को लुभाने में कामयाब रहा। हालाँकि, आईफोन 12 सीरीज ने दुनिया भर के मार्केट में ग्राहकों को खुश करने कामयाबी हासिल की। एपल के अलावा शाओमी और सैमसंग ही ऐसी दो कंपनियां थीं जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हुए।
सैमसंग और शाओमी के बीके ज्यादा मोबाइल (best selling mobiles 2021)
मोबाइल मॉडल प्रतिशत कीमत
- आईफोन 12 2.9% 65900 रुपए
- आईफोन 12 मैक्स। 2.2% 119,900 रुपए
- आईफोन 13 2.1% 69900 रुपए
- आईफोन 12 प्रो 2.1% 104,900 रुपए
- आईफोन 11 2.0% 49900 रुपए
- सैमसंग गैलेक्सी A12 2.0% 12,999 रुपए
- शाओमी रेडमी 9A 1.9% 6,999 रुपए
- आईफोन SE 2020 1.6% 43900 रुपए
- आईफोन 13 प्रो मैक्स 1.3% 129900 रुपए
- शाओमी रेडमी 9 1.1% 10,988 रुपए
best selling mobiles 2021 एपल के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी A12 को ग्लोबली टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन लिस्ट में छठा स्थान मिला है। वहीं शाओमी के रेडमी 9A और रेडमी 9 भी 2021 में इस लिस्ट में शामिल हुए। फर्म के मुताबिक दोनों फोन ने कंपनी की कुल बिक्री में 22 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़िए:-
घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा, e-shram कार्ड कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल(ADD MOBILE NUMBER IN AADHAR CARD) नंबर कैसे बदले? जानिए इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Samsung Galaxy F23 5G ने आज दोपहर 12 बजे हुआ लांच जानिए इसके फिचर्स
JIO PHONE NEXT नॉर्मल EMI से खरीद सकते हैं, जिओ फोन नेक्स्ट को ऑफलाइन जानिए इसके फीचर्स
कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।