Canara Bank Internet Banking Update | केनरा बैंक में नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने की प्रक्रिया को जानिए ऐसे करे लॉगिन

Canara Bank Internet Banking Update

Canara Bank Internet Banking UpdateCanara Bank Internet Banking Update | केनरा बैंक में लेन देन करने के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है, आप घर बैठे कर सकते है रजिस्ट्रेशन जानिए प्रक्रिया

Canara Bank Internet Banking Update | अगर आप भी केनरा बैंक के ग्राहक है तो यह खबर आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप आगर केनरा बैंक के कस्टमर है और आप अपने खाते से लेन देन की प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से करने की सोच रहे है तो हम आप को यह बताएंगे आप केनरा बैंक के माध्यम से आप नेट बैंकिंग के माध्यम से इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है।

इस नेट बैंकिंग से आप को कई सारी सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध हो जाती है। कई सारे कार्य जिनके लिए आप बैंक के घंटो लाइन में लगे रहने के बाद होते है। वह कार्य आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग के इसे आसानी से कर सकते है।

आइए जानते है की क्या है। केनरा बैंक नेट बैंकिंग और उससे क्या होंगे लाभ तथा इस नेट बैंकिंग के लिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन, सम्पूर्ण जानकारी हम देंगे आपको इस लेख के माध्यम से इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें…

केनरा बैंक नेट बैंकिंग की विशेषताएं (Canara Bank Internet Banking Update)

  • चेक बुक अनुरोध कर सकते हैं और स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • आप वाद-विवाद कार्ड लेनदेन के लिए विवरण अनुरोध ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • आप नवीनतम ब्याज दरें , केनरा बैंक ब्याज दर ( Canara Bank Interest Rate ) आप के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।
  • बैंक ऋण खाता ( bank Loan Account ), जमा शर्तें पूरा सारांश देखें।
  • नेट बैंकिंग ( Net Banking ) से आप आसानी से कर्ज चुका सकते हैं।
  • चेक की स्थिति के बारे में पूछताछ की जा सकती है।
  • आप भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा की परिवर्तित काल्पनिक दर की जांच कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर ( Fund Transfer ) हो सकता है।
  • आप केनरा नेट बैंकिंग , केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा (Canara Bank Internet Banking) आप यहां से डिमांड ड्राफ्ट का अनुरोध भी कर सकते हैं।
  • अगर आप केनरा बैंक (Canara Bank) से किसी अन्य बैंक में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन बिल भुगतान जितना आसान हो जाता है। क्रेडिट कार्ड बिल, बीमा प्रीमियम, ऑनलाइन कर भुगतान, म्यूचुअल फंड निवेश आदि।

यह भी पढ़े…बैंक के लॉकर में अगर रखा है कीमती सामान तो हो जाए सतर्क हो सकता है भारी नुकसान

केनरा इंटरनेट बैंकिंग (Canara Bank Internet Banking Update) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले केनरा बैंक ( Canara Bank ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , केनरा बैंक आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें नियम और शर्तें दी जाएंगी। इसके बाद आपको I Agree! पर क्लिक करना है। अब पेज पर यूजर की डिटेल पूछी जाएगी ! चालू/बचत खाता , केनरा बैंक सेविंग खाता ( Canara Bank Savings Account ) आपको नंबर डालना है! उपरोक्त फोटो में जो भी विवरण पूछा गया है! इसे इस तरह भरें एटीएम कार्ड , केनरा बैंक आधिकारिक एटीएम कार्ड विवरण दर्ज करें।

यह भी पढ़े…SBI का ग्राहकों को बड़ा तोफा, अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक,इन कामों के लिए

केनरा बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Canara Bank Internet Banking Update) कैसे करे

  • सबसे पहले Bank Website पर विजिट करे।
  • वेबसाइट ओपन होते ही केनरा नेट बैंकिंग ( Canara Net Banking ) के लिए ऊपर New Registration पर क्लिक करे।
  •  अब आपके सामने pop-up window ओपन होगा उसमे Terms And Conditions दिए होंगे आप I Agree पर क्लिक करे।
  • आगे पेज पर यूजर डिटेल्स मांगी जाती है जैसे; Current / Saving Account Number उन्हें Enter करे।
  •  ऊपर फोटो में जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसको भरे जैसे ; ATM Card Details Enter करे।
  • बैंक पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • ग्राहक आईडी, डेबिट लेनदेन, क्रेडिट लेनदेन जो जानकारी आपके पास है उसे सेलेक्ट करे।
  • स्थानांतरण और पूछताछ सुविधा के चेक बॉक्स पर क्लिक करे।
  • नियमों और शर्तों को स्वीकार करते हैं पर क्लिक करे और लास्ट में I Agree पर क्लिक करे।
  •  Enter करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTPआएगा वही Verified करना होगा !
  •  OTP Password एंटर करे जो मोबाइल नंबर पर आया है।
  • ओटीपी में दोबारा एंटर करें यानी वन टाइम पासवर्ड एंटर करे।
  •  Submit पर क्लिक करे।
  •  Next step में अपने पासवर्ड सेट करे।
  •  निचे Re- Enter लॉगिन पासवर्ड में वह पासवर्ड दोबारा भरे।
  • Submit पर क्लिक करे

यह भी पढ़े…आप से किसी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा डल जाता है तो आप उसे वापस कैसे प्राप्त कर सकते हैं जानिए

केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन पासवर्ड कैसे बनाएं (Canara Bank Internet Banking Update)

अब अगले स्टेप में आपको केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग (Canara Bank Internet Banking ) ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालना होगा , केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग लेनदेन पासवर्ड बनाना पड़ेगा। केनरा बैंक नेट बैंकिंग ( Canara Net Banking ) सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक शाखा में जाना होगा।

उसके बाद किसी भी काउंटर पर इंटरनेट बैंकिंग आवेदन पत्र पर जाएं , केनरा बैंक (Canara Bank) इंटरनेट बैंकिंग आवेदन पत्र इसे लें या आप इसे यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करनी होंगी। उसके बाद वहां केनरा बैंक नेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म (Canara Bank Net Banking Application Form) जमा करना होगा।

और यह भी पढ़े…

आप Uco Bank से ऐसे ले सकते है पर्सनल लोन, और इसमें ब्याज भी नहीं लगता

बैंक में एक से अधिक खाता रखने वाले हो जाएं सतर्क नहीं तो हो सकती है या हानिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे

जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर और जुड़िए हमसे Facebook page पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें