
Electric Bike Pininfarina Eysing PF40 | महिंद्रा ऑटो कम्पनी ने अब तक की सब से कम वजन वाली बाइक की लॉन्च इस बाइक का वजन 60kg है जानिए इसके फीचर्स इस लेख में
Electric Bike Pininfarina Eysing PF40 | आज कल बढ़ते पेट्रोल के भाव के देखते हुए आज हर कोई इलेक्ट्रिकल बाइक की ओर बढ़ रहे है। वहीं बाइक निर्माता कंपनी अपनी कम्पनी में नए नए लुक के साथ लॉन्च कर रहे है। इस में महिद्रा कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर बाइक को मार्केट ने उतारा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम पिनिनफरीना इजिंग पीएफ40 (Pininfarina Eysing PF40) रखा है।
पिनिनफरीना की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक मोपेड जैसा डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में बड़े पहिये लगाए गए हैं। इस बाइक को डिजाइन करने में काफी कम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के ऊपर फ्यूल टैंक जैसा आकार दिया गया है और नीचे बैटरी लगाई गई है।
Electric Bike Pininfarina Eysing PF40 | बैटरी पैक
पिनिनफरीना की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1.72 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 2 किलोवॉट क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। फुल चार्ज पर यह बाइक 100 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े…आप अपने मोबाइल में लोकेशन मांगने वाले ऐप की परमिशन कैसे बंद करें
इसकी बैटरी (Electric Bike Pininfarina Eysing PF40) को रेगुलर चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जबकि फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह बाइक सिंगल राइडर के लिए है और अधिकतम 110 किलोग्राम का भार उठा सकती है।
यह भी पढ़े…Infinix ने लॉन्च किया 5G वाला सबसे सस्ता फोन, देखें इसकी कीमत एवं फीचर
महज 60 किलोग्राम है वजन
वजन को कम रखने के लिए बीच की जगह खाली रखी गई है। इससे बाइक (Electric Bike Pininfarina Eysing PF40) की बैटरी को ठंडा रखने के लिए अच्छी वेंटिलेशन भी मिलती है। इस मोटरसाइकिल में काफी कम फ्रेम के इस्तेमाल के चलते इसका वजन केवल 60 किलोग्राम है जो कि बैटरी के साथ है।
यह भी पढ़े…Jio ने अपनें इन Disney + Hotstar वाले इन 12 प्लान को कर दिया बंद
Electric Bike Pininfarina Eysing PF40 | कितनी है कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम पिनिनफरीना इजिंग पीएफ40 (Pininfarina Eysing PF40) रखा है। यह बाइक अभी केवल यूरोप के बाजार में बेची जाएगी।
यह भी पढ़िए…8GB RAM में सबसे सस्ता Oppo का यह 5G स्मार्टफ़ोन, इसकी कीमत व फीचर्स देखे
भारत में कितनी होगी कीमत
पिनिनफरीना इजिंग (Electric Bike Pininfarina Eysing PF40) पीएफ40 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 7,070 यूरो से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13,780 यूरो तक जाती है। यानी कि भारतीय मार्केट में इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़े…
यूट्यूब पर वीडियो देखने पर बार-बार आ रहे विज्ञापनों को आप इस तरह बंद कर सकते हैं
सिर्फ 95 रुपए का निवेश करने से आप को मिलेगी 14 लाख रुपए की राशि, जानिए पूरी प्रोसेस
अब आप भी Whatspp पर ऑनलाइन है यह किसी को नहीं दिखेगा, यह सेटिंग करनी होगी
जल्द ही तहलका मचाएगा vivo का यह 5G फोन, जानें कब से बाजार में मिलेगा और इसकी कीमत
केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेंगी हर महीने 9000 हजार पेंशन