गूगल मीट पर आप कैसे करें मीटिंग तैयार जानिए पूरी प्रक्रिया

Google Meet Schedule

IGoogle Meet Schedule : आप अपने मोबाइल और लेपटॉप पर गूगल मीट पर ऑनलाइन मीटिंग कैसे कर सकते हैं और कैसे ज्वाइन करवा सकते हैं

Google Meet Schedule – गूगल मीट (Google Meet) एक बहुत ही शानदार एप है। लोग मीटिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से अभी भी कई लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) ही कर रहे हैं। इसी कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग, इंटरव्यू और वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बात करने के लिए इस ऐप को लोग भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऐप आपको चैट, वॉइस काल और वीडियो कॉल करने की सुविधा देती है।

गूगल मीट में वैसे तो कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। इनमें से कई फीचर्स के बारे में लोग जानते भी हैं, लेकिन आज हम आपको जिस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं शायद ही ज़्यादा लोग इसके बारे में जानते होंगे। हम आपको बताने वाले हैं कि गूगल मीट पर मीटिंग कैसे शेड्यूल कर सकते हैं।

Google Meet Schedule क्या हैं Google Meet

एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए बनाया गया Google Meet एक ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग और कांफ्रेंसिंग एप्लीकेशन है जो की गूगल के द्वारा संचालित किया जाता है। इस एप्लीकेशन की मदद से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से वीडियो कांफ्रेंस कॉलिंग कर सकते हो। गूगल मीट से आप 250 लोगों को एक साथ मीटिंग ज्वाइन करने के लिए इन्वाइट कर सकते हो। तथा 500 लोग एक साथ एक ही मीटिंग में शामिल हो सकते है फिर चाहे वो आपके संपर्क में हो या न हो।

गूगल मीट आपको मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो 1 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचाने की सुविधा देता है। गूगल मीट की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप इस एप्लीकेशन में अपनी इमेल आईडी के साथ log in कर सकते हो या फिर आप नंबर के द्वारा भी कर सकते हो। सामान्य रूप से ऑनलाइन मीटिंग, स्टडी, कांफ्रेंस और फन वीडियो कॉलिंग के गूगल मीट का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े….फ्लिपकार्ट मोबाइल खरीदने पर यहां मिलेंगी 80% तक की छूट, जानिए कब से शुरू होगी सेलिंग

Google Meet Schedule – इनसे मिलकर बना है

आपको शायद इस बारे में जानकारी न हो लेकिन Google Meet को दो अलग–अलग एप्लीकेशन Google Hangout और Google Chat को मिलाकर बनाया गया था। इस एप्लीकेशन को Zoom एप्लीकेशन के कंपीटीटर के रूप Google LLC की तरफ से 9 May 2017 में मार्केट में उतारा गया था और इसका रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा था। इसके बाद से ज्यादातर कंपनियों और व्यक्तियों ने अपनी मीटिंग के लिए इस एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े…अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें

Google Meet Schedule Google का ही यह ऐप है

गूगल मीट, खुद गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए इसका इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है। इसके साथ इसका इस्तेमाल कोई भी यूजर्स फ्री में कर सकता है। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए समय समय पर इसका अपडेटेड वर्जन आता रहता है। फिलहाल आज के समय में 100 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा चुका है।

यह भी पढ़े…Jio में डेली डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इन्टरनेट जानिए कैसे

Google Meet Schedule – गूगल मीट के फीचर्स

आज गूगल मीट इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है जिसका कारण है इसके Features यूजर्स को काफी पसंद आते है। गूगल मीट के कुछ फीचर्स के बारे में भी हमने जानकारी दी है।

  • यह एक फ्री एप्लीकेशन है जिसके लिए किसी तरह का कोई चार्जेस नही देना पड़ता है।
  • यह गूगल का एक प्रोडक्ट है इसलिए यह पूरी तरह से एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।
  • गूगल मीट एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए उपलब्ध है।
  • एक साथ 500 लोग मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है।
  • मीटिंग के दौरान आप mic को on–off कर सकते हो।
  • यदि आप मीटिंग के दौरान बैकग्राउंड थीम को बदलना चाहते हो तो आप कर सकते हो।
  • यदि आपके फोन में यह एप्लीकेशन उपलब्ध नही है तो आप जीमेल से भी इसकी सर्विस का उपयोग कर सकते हो।
  • गूगल में आप जीमेल के साथ अकाउंट बना सकते हो या फिर सिर्फ मोबाइल नंबर के साथ भी sign up कर सकते हो।
  • वीडियो कॉलिंग के दौरान आप मैसेज भी भेज सकते हो।
  • गूगल मीट पर आपको रियल टाइम कैप्शन देखने को मिलता है। यानी की आप जो भी मीटिंग के दौरान बोलोगे वो आपको स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • सबसे जरूरी चीज की आप मीटिंग के समय आप अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हो यदि आप कोई प्रेजेंटेशन देना चाहो तो दे सकते हो।

यह भी पढ़े…अपने अच्छे फोटो खींचकर उसे बेचकर भी कैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसे

Google Meet Schedule में मीटिंग कैसे Schedule करें

  • कंपूटर/लैपटॉप या मोबाइल में Google Meet ऐप खोलें।
  • अब New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें Create a Meeting for Later, Start an Instant और Meeting Schedule in Google Calendar शामिल हैं।
  • यहां आपको Create a meeting for later के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, उस लिंक को कॉपी कर जिनके साथ आपको मीटिंग करनी है, उन मेंबर्स को भेज दें।
  • अब इन सबके बाद जब आपको मीटिंग करनी है, तब उस लिंक पर क्लिक करके आप जॉइन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप गूगल मीट ऐप को खोल के भी, वहां Enter a Code or Link के ऑप्शन पर टैप कर, दिए गए ऑप्शन पर लिंक पेस्ट करके अपनी मीटिंग शुरू कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप Schedule in Google Calendar पर क्लिक/ टैप करके गूगल कैलेंडर पर जा सकते हैं।
  • बताये गए इन तरीकों को आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर गूगल मीट में अपनी मीटिंग schedule कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…

Best 5 New 5G mobile: ऐसे 5 सस्ते 5G मोबाइल जो मिलेंगे 20000 से भी कम जानिए फीचर्स

जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें