
वन विभाग के अधिकारी ने युवाओं के लिए तैयार किया रोजगार एप, असंगठित क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को दूर करेगा Helping Hands App.
Helping Hands App | असंगठित क्षेत्र के हजारों लोगों को जानकारी के अभाव में सही रोजगार नहीं मिल पाता है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुशल कारीगर, श्रमिक या कर्मचारियों की जरूरत होती है, पर वे उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। यह समस्या लगभग हर जगह है।
वन विभाग के एक युवा अधिकारी ने निजी सेक्टर में काम करने के दौरान इन परेशानियों को बहुत करीब से जाना और महसूस किया। हालांकि अब तो वह सरकारी विभाग में नौकरी कर रहा है तो युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए निश्शुल्क Helping Hands App बनाया जो युवाओं को घर बैठे ही उनकी कुशलता के अनुसार रोजगार की राह दिखाने में मदद करेगा।
Helping Hands App पूरी तरह से निशुल्क
असंगठित क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पिंग हेंड्स नाम से एक एंड्राइड एप तैयार किया है। Helping Hands App पूरी तरह से निश्शुल्क है। इसके माध्यम से जरुरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा। वन विभाग में पदस्थ विकास माहोरे ने जिले के गांधीसागर में पदस्थापना के दौरान यह एप बनाया था। माहोर बताते हैं कि पहले निजी सेक्टर में थे अब वन विभाग में पदस्थ है। छह साल तक निजी सेक्टर में काम करने के दौरान साफ्टवेयर, शिक्षा और स्किल डेवलमेंट सेक्टर में भी काम किया है।
एक साल से चल रही थी तैयारी
असंगठित क्षेत्र में लोगों को कुशल कारीगर, श्रमिक, कर्मचारी चाहिए रहते हैं पर आसानी से मिल नहीं पाते हैं। दूसरी तरफ ऐसे लोगों को काम नहीं मिल पाता है। इसको ध्यान में रखकर ही Helping Hands App नाम से एप बनाया है। इसकी तैयारी एक साल से चल रही थी जो अब बनकर तैयार हुआ है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अब हर युवा अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रोजगार तलाश सकता है।
👉 रियलमी 11 प्रो फोन आज होगा लांच: बेहद कम कीमत में मिलेगा 200MP कैमरा, फीचर देख हैरान रह जाएंगे
काम देने वाले और पाने वाले दोनों की जानकारी मिलेगी
माहोर ने बताया कि इस एप पर काम देने वाले और काम पाने वाले दोनों ही अपनी जानकारी डालेंगे। एप से दोनों को एक-दूसरे के बारे में जानकारी मिलेगी तो उनका काम आसान होगा। इस एप का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में उपलब्ध काम को लोगों तक पहुंचाना है। Helping Hands App पूरी तरह से निश्शुल्क है। असंगठित क्षेत्र में 38 करोड़ लोग काम करते हैं जो कि देश की कुल नौकरियों की 91 प्रतिशत है।
असंगठित क्षेत्र को व्यवस्थित करके चीन ने अपने देश की विकास की गति को तेज किया था। हमारे यहां असंगठित क्षेत्र की नौकरियां एक ही जगह पर नहीं मिल पाती हैं। क्योंकि एक-एक नौकरी के लिए कोई विज्ञापन नहीं देगा। कई लोग इस वजह से जाब से वंचित रह जाते हैं जिनको जिस क्षेत्र के श्रमिक या कामगार चाहिए वो नहीं मिल पाते हैं। नौकरी देने वाले को भी सही गुणवत्ता के लोग नहीं मिल पाते हैं।
यह भी पढ़े…Instagram पर एक मिनट में लगाए ब्लू 🔵 टिक, देखे वेरिफिकेशन प्रोसेस
इस तरह के कामों में फायदेमंद रहेगा Helping Hands App
माहोरे द्वारा बनाए गए Helping Hands App से कई तरह के कार्य की जरुरत वालों को फायदा मिलेगा। इनमें घरेलू सेवाएं, ब्यूटीशियन, कृषि, कारीगरी, विक्रेता, कम्प्यूटर आपरेटर, लघु उद्योग कार्य, मरम्मत, कम्प्यूटर का कार्य, निर्माण, होटल-रेस्टोरेंट, स्वास्थ्य, वितरण सेवा, पशुपालन आदि श्रेणियों में लाभ मिल सकता है। इसके अलावा निजी सेक्टर की कंपनी भी एप पर जानकारी डालेगी और युवाओं की जानकारी भी इस पर रहेगी तो युवा को रोजगार ढूंढने में और कंपनी को कुशल कर्मचारी ढूंढने में आसानी होगी।
ऐसे चलेगी इस एप की प्रक्रिया
माहोरे ने बताया कि सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर पर जाकर एप डाउनलोड कर लें और अपनी आवश्यकतानुसार जानकारी भरकर जाब पोस्ट कर दें। जिनको जरुरत है वह उस पर देख सकते हैं। यह Helping Hands App सभी प्रकार के काम की चाह रखने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। एप पर जाकर जाब देने वाला अपनी श्रेणी का चयन कर कितने लोगों की जरुरत हैं वह जानकारी दे सकता है। जिसको जाब चाहिए वो इससे जानकारी ले सकते हैं। इसमें किसी को चालक, कम्प्यूटर आपरेटर चाहिए, इलेक्ट्रीशियन चाहिए या किसी काम के लिए जरुरत है तो वह कर सकता है। दोनों को फायदा मिलेगा।
और भी पढ़े…👉 आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट करा सकते है? घर बैठे आधार अपडेट कैसे करें? जानें
धूम मचा देगा OPPO A98 Smartphone सबसे हल्का और सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे दमदार फीचर्स
नए Nokia 5G Smartphone,108 MP का केमेरा, 7500mAh पावरफुल बैटरी और स्मार्ट लुक
बाजार में आते ही धूम मचा रहा Motorola का 5G फ़ोन, सबसे कम कीमत में मिलेगा, देखे फीचर
जल्द ही तहलका मचाएगा vivo का यह 5G फोन, जानें कब से बाजार में मिलेगा और इसकी कीमत
Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 1TB की धांसू स्टोरेज क्षमता, सिंगल चार्ज पर चलेगी पूरे 2 दिन दमदार बैटरी
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे
WhatsApp Group पर और जुड़िए हमसे Facebook page पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।