
How to become NREGA Met 2023: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा लेबर के लिए एक नरेगा मेट का पद, देखे योजना.
How to become NREGA Met 2023 | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा लेबर के लिए एक नरेगा मेट का पद होता है। नरेगा मेट को कार्य नहीं करना होता है।
नरेगा मेट सिर्फ नरेगा मजदूरों की हाजरी लेता है एवं कार्य की देखरेख करता है। अन्य लेबर को मेंटेन करने का कार्य नरेगा मेट का होता है नरेगा मेट की सैलरी नरेगा मजदूरों से अधिक होती है जबकि मेट को नरेगा में कोई भी कार्य नहीं करना होता हैं।
नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
(How to become NREGA Met 2023)
- भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं।
- नरेगा मेट आपको अपने ग्राम पंचायत में ही बनाया जा सकता है।
- आपका जॉब कार्ड बना होना चाहिए।
- नरेगा मेट बनने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है।
- नरेगा मेट में महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी जाती हैं।
- अपने ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते हैं।
- नरेगा मेट को कार्य की जानकारी होना आवश्यक है।
नरेगा मेट की तनख्वाह
मनरेगा मेट (How to become NREGA Met 2023) की तनख्वाह क्या होती है। भारत सरकार द्वारा मनरेगा यानी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को ₹183 के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकिन वर्तमान में यह पैसे बढ़ाकर ₹202 प्रति एक मजदूर की हिसाब से मजदूरों का पेमेंट दिया जाता है। लेकिन नरेगा मेट को मजदूरों की तुलना में पैसे ज्यादा मिलते है।
मनरेगा में मेट को जॉब कार्ड मजदूरों की हाजिरी फिंगर डिवाइस वह फोटो के जरिए ले ली होती है सुबह एक बार ड्यूटी टाइम और श्रुति के टाइम नरेगा मेट को ऑनलाइन डिवाइस के माध्यम से अटेंडेंस यानी हाजरी लेनी होती है।
नरेगा मेट बनने के लाभ
नरेगा मेट (How to become NREGA Met 2023) बनने के कई लाभ हैं। नरेगा मेट को कम कार्य के लिए अच्छा वेतन मिलता है। बिना किसी परीक्षा की रोजगार मिल जाता है। इसमें इस रोजगार के साथ अन्य बेरोजगार किया जा सकता है। समय की कोई ज्यादा पाबंदी नहीं रहती हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी नरेगा मेट बनना चाहते हैं या बनने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले आपके पास यह आवश्यक दस्तावेज (How to become NREGA Met 2023) होना आवश्यक है –
- आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- अपनी दसवीं मार्कशीट
- स्वयं का जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो व आवेदन फॉर्म
- शपथ पत्र
नरेगा मेट नियुक्ति प्रक्रिया
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (How to become NREGA Met 2023) के तहत नरेगा मेट चयन प्रक्रिया में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती हैं। महिलाओं में भी वह महिला जो विधवा परित्यक्ता, एकल महिला, विकलांग , SC,ST की महिला , ओबीसी सदस्य या सामान्य वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50% महिलाओं का चयन किया जाएगा।
नरेगा मेट के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मन नरेगा में नरेगा मेट (How to become NREGA Met 2023) बनना चाहते हैं तो आपको अपने ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा। और यदि आपकी ग्राम पंचायत में नरेगा मेट का पद रिक्त होता है तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी योग्यता के अनुसार नरेगा मेट बनाया जा सकता है।
मनरेगा में नरेगा मेट बनने के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगना करके अपने ग्राम पंचायत के पंचायत समिति में आपको जमा करवाना होता है।
उसके बाद आपको एक मिस्टोल (How to become NREGA Met 2023) की आवश्यकता होती है। आपको अपनी लेबर की एक सूची तैयार करनी होती है उसमें आपको 40 जॉब कार्ड चाहिए जिसके बाद उन 40 मजदूरों का मिस्टाॅल आपको मिल जाता है। और बाद में आपका रोजगार शुरु हो जाता है।
यह भी पढ़िए…9000 रूपए महीने चाहिए तो करें इस स्कीम में निवेश
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 इस योजना में मिलेगा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस
इस योजना में कर आवेदन जिससे मिलेंगे हर महीने 8000 हजार रुपए, जल्द करे आवेदन
केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेंगी हर महीने 9000 हजार पेंशन
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे