मोबाइल में छिपी है कमाल की ट्रिक, इस तरह चोरी हुए फोन का मिनटों में पता लगाएं

How to find stolen mobile

How to find stolen mobile: चोरी हुए मोबाइल को मिनटों में कैसे ढूंढे, देखे इसकी जानकारी.

How to find stolen mobile | भागदौड़ की इस जिंदगी में स्मार्टफोन मोबाइल ने काफी अहम रोल निभाए है। अगर आप का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए, तो काफी टेंशन हो जाती है। फोन के डाटा और निजी सुरक्षा के लिए हमारे फोन में फोटो-वीडियो समेत कई प्रकार के निजी डाटा और बैंक से जुड़ी जानकारियां होती हैं।

इसके साथ ही निजी डाटा (How to find stolen mobile) का गलत इस्तेमाल हो सकता है। यदि आप पहले से फोन में कुछ सेटिंग्स कर लेते हैं, तो चोरी या गुम होने के बाद भी आपके फोन के मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। इस लेख में हम आपको जरूरी उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप फोन चोरी होने के बाद भी उसकी लोकेशन पता कर सकते हैं। तो आइए जानते है, इन ट्रिको के बारे में……

फाइंड माय डिवाइस से ट्रैक करे मोबाइल की लोकेशन (How to find stolen mobile)

आपको सबसे पहले अपने फोन में फाइंड माय डिवाइस को डाउनलोड (How to find stolen mobile) कर लेना है। दरअसल, यह एप गूगल की तरफ से जारी किया गया है, इस एप की मदद से आप अपनी ईमेल आईडी के जरिए स्मार्टफोन की लोकेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं इस एप की मदद से ऑनलाइन ही अपने स्मार्टफोन से सभी निजी जानकारियां, फोटोग्राफ, डॉक्यूमेंट्स आदि सुरक्षित तरीके से डिलीट कर सकते हैं। यानी फोन चोरी होने या खो जाने से पहले आपको Find My Device को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। एप में लॉगिन करके उसे एक्टिव भी कर लें।

अब आप फोन चोरी (How to find stolen mobile) हो जाने पर किसी अन्य फोन, लैपटॉप या पीसी पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके Find My Device पर लॉगिन करके अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं और उसे रिंग भी कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको उसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है, जो आपके फोन में है और वहीं इस सुविधा के लिए आपके चोरी हुए फोन में भी इंटरनेट का ऑन होना जरूरी है।

यह भी पढ़िए…धूम मचा देगा OPPO A98 Smartphone सबसे हल्का और सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे दमदार फीचर्स

इस एप की मदद से डिलीट कर सकते हैं अपना डाटा

Find My Device एप (How to find stolen mobile) की मदद से आप किसी भी फोन में लॉगिन करके अपने फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं, साथ ही फोन को लॉक कर सकते हैं और पासवर्ड भी बदल सकते हैं। हालांकि यह ट्रिक तभी काम करेगा जब आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा।

हैमर सिक्योरिटी एप से भी ढूंढ सकते है अपना मोबाइल

आप अपने फोन में हैमर सिक्योरिटी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप सिक्योरिटी एप है, इसकी मदद से चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है। इस एप (How to find stolen mobile) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे सेटअप करना भी काफी आसान है। एप को कुछ परमिशन देनी होती हैं और यह काम करने के लिए रेडी है।

एप में सिक्योरिटी के कई फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि डमी स्विच ऑफ, फेक फ्लाइट मोड। यानी आपका फोन यदि चोरी हो गया है और चोर फोन को स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड में करने की कोशिश करेगा तो फोन डमी स्विच ऑफ हो जाएगा और चोर (How to find stolen mobile) की फोटो भी कैप्चर कर लेगा। वहीं एप चोर की ऑडियो और लोकेशन को भी रिकॉर्ड करता है। आप दिए गए इमरजेंसी नंबर की मदद से फोन को ट्रैक भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए…Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 1TB की धांसू स्टोरेज क्षमता, सिंगल चार्ज पर चलेगी पूरे 2 दिन दमदार बैटरी

इस योजना में कर आवेदन जिससे मिलेंगे हर महीने 8000 हजार रुपए, जल्द करे आवेदन

केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेंगी हर महीने 9000 हजार पेंशन

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे

जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर और जुड़िए हमसे Facebook page पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।