
अगर आपका वोटर (How To Link Voter Id To Aadhar 2022) आईडी आधार से नही जुड़वाया है तो, आप इस तरह कर सकते है लिंक, जानिए स्टेप बाय स्टेप
How To Link Voter Id To Aadhar 2022 | केंद्र सरकार के द्वारा एक जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपने आधार कार्ड से अपने वोटर आईडी को लिंक करवाना होगा आपने अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा ले वरना नहीं मिल पाएगा कई सारी योजनाओं का लाभ। आप अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से अपडेट करवाने के लिए क्या करें हम सारी जानकारी आपको आर्टिकल के माध्यम से इस तरह अपने घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं…
इन योजनाओं का (How To Link Voter Id To Aadhar 2022) लाभ लेने के जरूर करे
आप अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से जुड़वा ले वरना आपको कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानियां हो सकती है। केंद्र सरकार के द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि किन किन (How To Link Voter Id To Aadhar 2022) योजनाओं के लिए यह मान्य होगा। मीडिया के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी बड़े और छोटे योजनाएं जिनका लाभ लेने के लिए आपको अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है।
यह भी पढ़े…आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं अगर चेक नहीं किया कि आप के आधार से कितनी सिम चल रही है
इस तरह घर बैठे आधार और वोटर आईडी (How To Link Voter Id Yo Aadhar 2022) कार्ड को करें आपस में लिंक
एनवीएसपी वेबसाइट पर जाएं यहां मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए लॉग-इन करें। अगर आपके एनवीएसपी का अकाउंट नहीं है, तो अपने आप को वेबसाइट पर रजिस्टर करें लॉग-इन के बाद ‘Search on Electoral Roll’ पर क्लिक करें अब यहां अपनी निजी जानकारी के साथ-साथ राज्य का नाम एंटर करें। इसके अलावा आप वोटर आईडी नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप कैप्चा एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करें इसके बाद ‘All details’ ऑप्शन पर टैप करें आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा और इसमें आप ‘Feed Aadhaar No’ ऑप्शन पर क्लिक करें अब नई स्क्रीन ओपन होगी। यहां अपनी निजी जानकारी एंटर करके सबमिट बटन पर टैप करें अब आपका पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा
एसएमएस के जरिए ऐसे करें (How To Link Voter Id To Aadhar 2022) आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से एक एसएमएस भेजकर भी अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये प्रोसेस :-
ECILINK<स्पेस>वोटर आईडी नंबर<स्पेस>आधार कार्ड नंबर 166 या 51969 पर भेजें
फोन कॉल के जरिए ऐसे करें (How To Link Voter Id To Aadhar 2022) आधार से वोटर आईडी कार्ड से लिंक
आप सरकार द्वारा स्थापित डेडिकेटेड नंबर पर कॉल करके भी वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। आप वर्किंग डेज में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच 1950 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…
आप अपने मोबाइल में लोकेशन मांगने वाले ऐप की परमिशन कैसे बंद करें
गूगल मीट पर आप कैसे करें मीटिंग तैयार जानिए पूरी प्रक्रिया
अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें
जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें