
Indian Air Force Agniveer Bharti 2022: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भाइयों भर्ती के द्वारा सेना में भर्ती की जाएगी इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Indian Air Force Agniveer Bharti 2022-केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निवीर योजना के तहत वायु सेना द्वारा सर्वप्रथम पहले अग्निवीर वायु इटेक भर्ती निकाली गई है इसमें अग्निवीर की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हो गए हैं जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप वायु सेना की वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर कर सकते हैं। वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु के नाम से भर्ती की जाएगी। इसके लिए वायु सेना द्वारा भर्ती अधिसूचना ‘अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत’ हाल ही जारी की गई थी। अधिसूचना के मुताबिक वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून 2022 को सुबह 10 बजे से 5 जुलाई 2022 की शाम 5 बजे किए जाने हैं। अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2022 के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
Indian Air Force Agniveer Bharti 2022-महत्त्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू: 24/06/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/07/2022
- परीक्षा तिथि: 24/07/2022
- प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले
- अनंतिम चयन सूची (पीएसटी): 01/12/2022
- नामांकन सूची : 11/12/2022
Indian Air Force Agniveer Bharti 2022-योग्यता और माप दंड
- आइएएफ अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2022 करने से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंड जान लेने चाहिए।
- इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षा 10 (मैट्रिक / सेकेंड्री / हाई स्कूल / SSLC) की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ 10+2 की परीक्षा मैथ, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- विभिन्न निर्धारित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार जन्म 29 दिसंबर 1999 से पहले और 29 जून 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
- इनके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को शारीरिक मानदंडों को भी पूरा करना होगा, जिसे उम्मीदवार आइएएफ अग्निवीरवायु नोटिफिकेशन 2022 में देख सकते हैं।
Indian Air Force Agniveer Bharti 2022-आवेदन कैसे करें
- इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
- उम्मीदवार ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन इसी यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए होगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म में आधार डिटेल्स भी देनी हैं. ऐसे में उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
- अग्निवीर वायु के लिए अप्लाई करने वाले जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन में पूछी गई सभी जानकारियों को फिल करना होगा।
- फॉर्म में उम्मीदवार को नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, पता, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसी जानकारियों को भरना होगा।
- एक बार फॉर्म फिल हो जाए, तो ऑनलाइन फीस जमा की जाएगी।
- भविष्य में यूज के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 250/-
- एससी/एसटी : 250/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
आवेदन के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए
29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार उसकी ऊपरी आयु सीमा 23 साल है।
यह भी पढ़े…
BSF Bharti 2022 – 10वी पास युवाओं के लिए BSF में निकली बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन
जुड़िए हमसे WhatsApp पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें