
Instagram Reels And Stories Update 2022 – इंस्टाग्राम ने अपनी रील्स में नया फिचर 1 Minute Music लॉन्च किया
Instagram Reels And Stories Update 2022 – Instagram ने अपने पॉपुलर Reels वीडियो के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर का नाम 1 Minute Music है। जैसे कि नाम से समझ आता है फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप का यह नया फीचर यूजर को प्लेटफॉर्म पर पूरे 1 मिनट लंबा वीडियो शेयर करने की सुविधा देगा।
कंपनी ने कहा कि नया प्लेटफॉर्म रील और स्टोरीज पर इस्तेमाल के लिए म्यूजिक ट्रैक और वीडियो का एक सेट पेश करेगा और इसमें देश भर के 200 कलाकारों का संगीत शामिल है। इंस्टाग्राम (Instagram) ने गुरुवार को अपना ये नया फीचर जारी कर दिया है. जानें क्या है ये और कैसे करें इस्तेमाल।
Instagram Reels And Stories Update 2022 : क्या है 1 मिनट म्यूजिक ट्रैक का फायदा?
एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के निदेशक ने कहा कि “म्यूजिक Instagram पर लुभाने वाला सबसे अच्छा जरिया है। रील्स लोगों के लिए म्यूजिक और आर्टिस्ट को डिसकवर करने का मंच बन रहा है, ‘1 Minute Music’ के साथ अब हम लोगों को ट्रैक के एक खास सेट तक रिच दे रहे हैं जिसका उपयोग वे अपनी रील्स को और भी मनोरंजक बनाने के लिए कर सकते हैं। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि यह प्लेटफॉर्म उभरते कलाकारों के लिए अपने खुद के म्यूजिक शेयर करने और अपने खुद के वीडियो बनाने के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा”।
Instagram Reels And Stories Update 2022 : इनके लिए होगा ज्यादा फायदेमंद
कंपनी का मानना है कि यह फीचर इंस्टाग्राम को यूजर के लिए और भी ज्यादा इंटरटेनिंग प्लेटफॉर्म बनाएगा। साथ ही जो लोग रील्स के जरिए अपनी स्किल्स को दुनिया के सामने रखते हैं, उन्हें इस नए फीचर के जरिए थोड़ा ज्यादा स्क्रीन-टाइम देने की कोशिश की गई है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाना पसंद करते हैं, तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है। वह इंस्टाग्राम पर जो पहले रिल्स बनाते थे अब उन्हें अपनी स्किल्स को बताने के लिए कम्पनी ने रील्स के टाइम को बड़ा दिया जो उनके लिए अधिक फायदेमंद है।
Instagram Reels And Stories Update 2022 : 200 से ज्यादा आर्टिस्ट के म्यूजिक को एड किया जाएगा
कंपनी का कहना है कि, रील एक ग्रोइंग ग्लोबल स्टेज है, जहां आर्टिस्ट और म्यूजिक की खोज की जा रही है.
1 Minute Music’ फीचर में मिलेंगे 200 से ज्यादा म्यूजिक
Instagram के 1 Minute Music’ फीचर का इस्तेमाल यूजर्स Reels वीडियो और Instagram Stories में कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस फीचर की मदद से यूजर्स 1 मिनट लंबा रील वीडियो क्रिएट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर में 200 से ज्यादा इंडियन आर्टिस्ट के म्यूजिक को एड किया जाएगा।
आप इस 1 Minute Music’ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ध्वनि भानुशाली, नीति मोहन और शान जैसे सिंगर्स के ट्रैक का इस्तेमाल रील्स वीडियो में कर सकेंगे। हिंदी के अलावा, रील्स वीडियो में पंजाबी म्यूजिक को भी काफी पंसद किया जाता है, इस वजह से नए फीचर में हिमांशी खुराना व जस्सी गिल भी शामिल हैं।
Instagram Reels And Stories Update 2022 :पहले 15 से 30 सेकेंड्स के लिए बना सकते थे Reels वीडियो
आपको बता दें, भारत में TikTok बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने साल 2020 में Reels फीचर लॉन्च किया था, जो देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो गया है। पहले इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो केवल 15 से 30 सेकेंड्स के लिए ही बनाया जा सकता है, लेकिन नए फीचर Instagram Reels And Stories Update के बाद अब इसका ड्यूरेशन 1 मिनट हो गया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर रील्स को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने के लिए कई नए फीचर्स भी पेश किए जाने वाले हैं। इनमें से एक Templates’ नामक फीचर भी है। Templates फीचर यूजर्स को मौजूदा रील वीडियो पर अपनी रील क्रिएट करने की इजाजत देगा।
इंस्टाग्राम पर रील्स पर मिला फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस
हाल ही में इंस्टाग्राम ने नया लेआउट पेश किया है। यह नया लेआउट यूजर को फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है, जिसमें फोटो और वीडियो फुल स्क्रीन पर देखी जा सकती हैं। यह काफी हद-तक TikTok इंटरफेस की तरह है।
यह भी पढ़े…
मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे