Jio में डेली डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इन्टरनेट जानिए कैसे

Jio Data Booster Service 2022

Jio Data Booster Service 2022 – Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए यह एक सेवा शुरू की है जिसमे आप का डाटा खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट चला सकते है

Jio Data Booster Service 2022 – देश की बड़ी कंपनी जिओ जो भारत में बहुत ही ज्यादा यूज की जाने वाली टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के द्वारा अपने यूजर्स को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी जिओ डाटा बूस्टर सर्विस को लागू किया है। कई बार ऐसा होता है कि जब हम हमारा आवश्यक कार्य करते हैं या किसी मीटिंग के समय हमारा डेली डाटा जो रिचार्ज के समय आता है अगर वह डाटा समाप्त हो जाता है और हमें कार्य करने के लिए इंटरनेट के अति आवश्यकता होती है तब आप इस सेवा को प्राप्त कर सकते हैं। आप जिसका प्रयोग करके अपने मौजूदा प्लान के साथ आसानी से इंटरनेट चला सकते हैं। इसमें आपको वही स्पीड मिलती रहेगी जो पहले आपको अपने रिचार्ज के साथ मिल रही थी तो आप अपने रिचार्ज के साथ जिओ बूस्टर प्लान को कैसे जोड़ सकते हैं और कहां पर आपको जिओ बूस्टर प्लान मिलेंगे उसकी जानकारी हम आपको यहां पर विस्तार से बताएंगे तो जिओ बूस्टर प्लान को ऐड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं।

Jio Data Booster Service 2022 – बूस्टर प्लान कैसे शुरू करें

अगर आप का मौजूदा जिओ रिचार्ज डाटा खत्म हो जाता है तो आपको तुरंत ही अपने जिओ बूस्टर रिचार्ज प्लान को शुरू करना है। आपको 1GB, 2GB, 6GB, 12gb, डाटा बूस्टर प्लान मिल जाते हैं जिनका आप उपयोग अपने मौजूदा प्लान के साथ कर सकते हैं और आसानी से ही जियो इंटरनेट प्लान का आनंद उठा सकते हैं इसमें आपको वही स्पीड मिलती रहेगी जो पहले आपको जिओ इंटरनेट के साथ मिल रही थी।

यह भी पढ़े…Airtel New Prepaid plain 2022 : Airtel ने दिया अपने यूजर्स को तोफा अब मिलेगा 500 Mb तक का अधिक डाटा इन रिचार्ज पर

Jio Data Booster Service 2022 – Jio डाटा बूस्टर प्लान

अगर आपको जिओ डाटा बूस्टर प्लान के बारे में जानकारी नहीं है तो यहां पर हम आपको उन सभी के नाम बताने वाले हैं। जिन JIO DATA Booster Plan का यूज करके आप अपना डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं तो यहां पर आपको वह सभी जिओ डाटा बूस्टर प्लान बताए गए हैं।

1 GB Jio Data Booster

सबसे छोटा जिओ डाटा बूस्टर प्लान आपको 1GB का मिल जाता है। इसकी कीमत ₹15 है आप मात्र ₹15 में इस डाटा बूस्टर प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं जिसमें आपको एक जीबी इंटरनेट दिया जाता है और यह इंटरनेट आपका आप के मौजूदा प्लान के साथ एक्सपायर हो जाता है।

2GB Jio Data Booster

अगर आप 2GB वाला जिओ बूस्टर प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹25 खर्च करने होंगे आपको ₹25 में 2gb इंटरनेट दिया जाएगा और जो आपके मौजूदा चल रहे प्लान वैलिडिटी के साथ एक्सपायर हो जाएगा।

यह भी पढ़े…Best 5 New 5G mobile: ऐसे 5 सस्ते 5G मोबाइल जो मिलेंगे 20000 से भी कम जानिए फीचर्स

6GB Jio Data Booster

यहां पर सभी जिओ यूजर के लिए 6GB का एक प्लान बनाया गया है। जिसमें जिओ यूजर को 6GB का डाटा दिया जाता है अगर आपका इंटरनेट खत्म हो गया है। तो आप इस 6 जीबी डाटा बूस्टर प्लान को लगा सकते हैं और आप इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं इससे जीबी डाटा बूस्टर प्लान की कीमत ₹61।

12GB Jio Data Booster

अगर आपको इंटरनेट की ओर ज्यादा जरूरत है तो आप इस 12 जीबी डाटा बूस्टर प्लान का यूज कर सकते हैं जिसकी कीमत ₹121 है और यह मौजूदा प्लान आपके पुराने जिओ प्लान की वैलिडिटी के साथ ही एक्सपायर होंगे।

यह भी पढ़े…

घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल(ADD MOBILE NUMBER IN AADHAR CARD) नंबर कैसे बदले? जानिए इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे

Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022 : फोटो विडियो भेजने की लिमिट हुई खत्म, 2GB तक की फाइल कर सकते है शेयर

Aadhaar Card Pan Card Link 2022: आधार और पेन को लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा ले नहीं तो 1 जूलाई से देनी होगी दुगुनी पेनल्टी

जुड़िए हमसे WhatsApp पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें