
LPG Cylinders Price November | नवंबर में घरेलू गैस सिलेंडर हुआ है सस्ता सभी राज्यों में अलग-अलग गैस कीमत लागू की गई है महानगरों में हुए बड़े बदलाव
LPG Cylinders Price November | देश में नवंबर महीने के आते ही गैस सिलेंडर की नई कीमत लागू की गई है। इन नई कीमतों को कई जगह लागू किया गया है। कमर्शियल सिलेंडर में तकरीबन ₹115 की कमी आई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं मिला है। लेकिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Price Today) के दाम में लगातार 7वें महीने कटैती की गई है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को यह कम दाम में उपलब्ध हो सकेगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Cylinders Price November) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (कमर्शियल एलपीजी प्राइस टुडे) की कीमत में लगातार 7वें महीने कटौती की गई है। 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर LPG Gas Cylinder) की कीमत में कमी के साथ यह होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कम कीमत पर उपलब्ध होगा। हर महीने की पहली तारीख़ को एलपीजी (Liquefied Petroleum Gas) की क़ीमत बदलती है।
यह भी पढ़े…नवम्बर महीने में यह बड़े बदलाव होंगे जानिए यह बदलाव
हर महीने की पहली तारीख (LPG Cylinders Price November) को कीमत तय होती है
आपको बता दें कि देश की एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस कंपनियां हर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल ज्यादातर होटलों, खाने-पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें कीमतों में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार छठा महीना है जब वाणिज्यिक गैस की कीमतों (LPG Cylinder Price) में गिरावट आई है।
यह भी पढ़े…आपके जनधन खाते से मिलेंगे 1.30 लाख रुपए जानिए इसकी प्रक्रिया
अक्टूबर में भी कम हुई थी कीमतें
एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinders Price November) की कीमतें पिछले महीने 1 अक्टूबर को 36 रुपये तक कम की गई थी। हालांकि , पिछले महीने की तरह इस बार भी 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों को नही घटाया गया है और न ही बढ़ाया गया है। इस बार भी दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े…जनता के लिए खुशखबरी,अब घटे दाम इस भाव में मिलेगा LPG
चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर (LPG Cylinders Price November) की नई कीमतें
- दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
- कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
- वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
- चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।
यह भी पढ़े…आप अपने घर की छत से कर सकते यह व्यापार जिससे आप को होगी रोजाना हजारों में कमाई
LPG Cylinders Price November | 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में
- कोलकाता 1079
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
- चेन्नई 1068.5
यह भी पढ़े…
आपकी इस बिजनेस से आप की होगी पूरे साल भर कमाई
आप अपने मोबाइल में लोकेशन मांगने वाले ऐप की परमिशन कैसे बंद करें
इस काम से आप की कमाई एक प्राइवेट नोकरी से भी ज्यादा होगी, जानिए इस बिजनेस के बारे में
पुराने ₹5 के नोट से आपको भी मिल सकते हैं ₹30000 जानिए पुरी प्रोसेस
दिन में 4 घंटे काम कर एक महीने में कमाए 18000 रुपए, करें यह बिजनेस
नौकरी के साथ Jio से होगी महीने में 20 हजार तक की कमाई घर बैठे जानिए कैसे