
New Banking Update 2022 | किसी बैंक में एक खाते से अधिक खाता रखने वाले खाताधरक के लिए यह बड़ी खबर अगर नहीं किया बंद तो हो सकती है यह हानियां
new Banking Update 2022 – आजकल डिजिटल के जमाने में बैंकिंग के नियमों को बदलने में टाइम नहीं लगता है वही फ्रॉड करने वाले भी एक से एक बढ़कर तरीके अपनाते हैं। बैंक के द्वारा आम खाता धारकों को कई चार्जेस लगाए जाते हैं यह चार्जेस आम खाता धारकों के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। जब आप खाता खोलते समय सभी नियमों को ध्यान से पढ़ लेते हैं तो उन्हें समझने में आसानी होती है। नागरिकों के हितों के लिए आरबीआई ने भी कई नियम बनाए हैं और वही नहीं बल्कि बैंक खुद के अपने अलग नियम लागू करते हैं इसलिए हर नियम को ध्यान से पढ़ें।
एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर चार्जेज सहित कई तरह के लफड़े होते हैं। बैंकों की स्कीम में पड़कर या फिर लोन सुविधा के चक्कर में कई अकाउंट खुलवा लिए जाते हैं। बैंकों में ग्राहक को पता ही नहीं चलता की इतने पेज पर हस्ताक्षर क्यों करवाए हैं और उनमें लिखा हुआ क्या था। लेकिन बैंक की शर्तें पूरी पढ़ने के बाद शायद ही कोई एक से अधिक अकाउंट खुलवाएं। आइए जानते हैं 1 से अधिक बैंक अकाउंट के नुकसान…
विभिन्न ऑफर (New Banking Update 2022) का लाभ लें
बैंकों को अपने कस्टमर बढ़ाने होते हैं जिसके चलते वह कई तरह के ऑफर निकालते है, जैसे कि ब्याज दरों, डेबिट कार्ड, बीमा,बैंक लॉकर लोन समेत कई चीजो का ऑफर उपलब्ध कराते है। यही देख आप अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवा कर इसका लाभ उठा सकते है। एक से ज्यादा अकाउंट होने से ट्रेन या फ्लाइट की टिकट कराने में आसानी होती है।
ज्यादा बीमा (New Banking Update 2022) कवर मिलेगा
RBI की गाइडलाइंस के तहत जमा धनराशि होने पर केवल 5 लाख रुपए तक का ही बीमा प्राप्त होगा। मतलब अगर बैंक कंगाल हो जाता है तो आपको सिर्फ ₹500000 ही वापस मिलेंगे। चाहें आपके अकाउंट में ज्यादा पैसा ही क्यों ना हो, इसीलिए आप बीमा करा कर अपने पैसे को सिक्योर कर सकते है।
यह भी पढ़े…बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बैंक का (New Banking Update 2022) डेबिट कार्ड
एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट खोलने का फायदा यह भी है, क्या आपको उन बैंकों का डेबिट कार्ड मिल जाता है.जिससे आप कभी भी बैंक एटीएम से पैसे निकाल सकते है.साथ ही ट्रांजैक्शन चार्ज का भी कोई लेना देना नहीं होता।एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने पर फायदे ही नहीं नुकसान भी उतना ही है। सोच समझ कर अकाउंट खुलवाए
यह भी पढ़े…IDFC First Bank Personal Lona 2022: IDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
धोखाधड़ी (New Banking Update 2022) भी बढ़ सकती है
यदि एक से ज्यादा अकाउंट को सही तरीके से मेंटेन नहीं कर पाए। तो कई निष्क्रिय पड़े रहते है। ऐसे में खाताधारक का पैन कार्ड या कोई आईडी चुरा कर धोखाधड़ी भी कर सकता है।
New Banking Update 2022 | ITR भरने में परेशानी
अकाउंट में अगर कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे रखता है तो उसको अपने आईटीआर भरना होता है। और जानकारी देनी होती है। ऐसे में हर खाते की डिटेल याद रखना मुश्किल है। और अपने सभी अकाउंट को अपडेट कराना भी मुश्किल है। ऐसे में आईटी रिटर्न की डिटेल में गड़बड़ी हो जाती है।
यह भी पढ़े…Bandhan Bank se kaise le personal Loan : बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें जानिए
चार्ज चुकाना (New Banking Update 2022) पड़ेगा महंगा
अकाउंट में खाता खोलने पर मिनिमम बैलेंस डाले रखना होता है। SMS चार्ज, ATM चार्ज चेक बुक फीस ऐसे कई चार्ज चुकाने होते है। यदि आप ज्यादा अकाउंट खुलवते है, तो आपका हर साल का खर्चा बढ़ जाता है।
New Banking Update 2022 | पासवर्ड में परेशानी
एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा कर डेबिट कार्ड के पासवर्ड को याद रखना मुश्किल है। कई लोग यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाते है। और उन्हे कई परेशानियां उठानी पड़ती है।
और भी पढ़ें…
मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे
जुड़िए हमसे WhatsApp पर