
Persional Loan Interest Rate : पर्सनल लोन में सभी बैंको में कितना ब्याज लिया जाता हैं, कोन-कोन सी बैंक पर्सनल लोन उपलब्ध करातीं हैं
persional Loan Interest Rate 2022 – बैंक से पर्सनल लोन के लिए उसके बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है कि कोन सी बैंक कितना ब्याज लेती हैं।
हालाँकि आज के आधुनिक दौर में आपने ऐसे कई एडवर्टाइजमेंट देखनें को मिलते है, जो बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल अर्थात व्यक्तिगत लोन उपलब्ध कराते है | बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, इससे संबधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर, पात्रता और लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |
कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है | ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो इस घड़ी में हमारी मदद कर सके | ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है | ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है |
Persional Loan Interest Rate – पर्सनल लोन क्या हैं
बैंक और विभिन्न प्रकार की वित्तीय संस्थानों द्वारा लोगो का धन जमा करनें के साथ ही अनेक प्रयोजनों को पूरा करनें के लिए ऋण के रूप में धनराशि दी जाती है | पर्सनल या व्यक्तिगत ऋण भी इन्ही में से एक है | हालाँकि पर्सनल लोन लेने के कोई खास कारण होना आवश्यक नही है | दरअसल आप यह व्यक्तिगत ऋण अपनें जीवन की किसी आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति के लिए ले सकते है |
सबसे खास बात यह है, कि इस प्रकार के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को आप स्वेच्छा से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर सकते है | जबकि पर्सनल लोन को छोड़कर अन्य किसी भी ऋण में ऐसा नही होता है, उनके लोन जिस उद्देश्य के लिए लिया जाता है, वह उन्हें अनिवार्य रूप से पूरा करना होता है | पर्सनल लोन के अंतर्गत प्राप्त धन का प्रयोग आप अपने गृह निर्माण, शादी, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू उपकरणों की खरीद तथा चिकित्सा आदि के लिए कर सकते है |
Persional Loan Interest Rate 2022 – पर्सनल लोन क्यों चुनें
बैंक व अन्य संस्थाओं के द्वारा कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं । उन लोन को लेने के बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकत होती हैं। जिनकी तुलना में पर्सनल लोन बहुत ही लाभदायक होता हैं। सबसे खास बात यह है, कि पर्सनल लोन के लिए अप्रूवल 2 से 3 दिनों में मिल जाता है, इसके साथ ही आप अपनी सुविधा के अनुसार छोटी से छोटी किश्त बनवा सकते है | इसके अलावा अन्य लाभ इस प्रकार है।
निजी कार्यों के लिए
पर्सनल लोन आप किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ले रहे है, इससे बैंक का कोई मतलब नहीं होता है | कहनें का आशय आप इस लोन के माध्यम से मिलनें वाली धनराशि को आप अपनें किसी भी निजी कार्य के लिए कर सकते है | बैंक आपसे इस सम्बन्ध में किसी प्रकार को कोई जानकारी नही पूछता है |
गारंटर की आवश्कता नहीं होती हैं
बैंक द्वारा लोन लेने के मामले में एक या दो गारंटर की अनिवार्य रूप से आवश्यकता होती है, जो कोई भी संपत्ति या व्यक्ति हो सकता है | दरअसल बैंक द्वारा गारंटर के मध्यम से इस बात की पुष्टि की जाती है, कि यदि लोन लेने वाला व्यक्ति ऋण को वापस नहीं कर पाता है तो बैंक गारंटर से उस पैसे की वसूली करती है | लेकिन पर्सनल लोन लेते समय आपको कोई गारंटर या गारंटी के रूप में किसी प्रकार की वस्तु या संपत्ति रखनें की ज़रूरत नहीं होती है।
आसान किस्तों के साथ साथ काम ब्याज
किसी भी बैंक या किसी भी ऐसे संस्थान जो ऋण उपलब्ध करते हैं। वह सब किसी भी प्रकार के लोन में जितना ब्याज लगता है । उसकी तुलना पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज पर उपलब्ध हो जाता हैं। साथ ही उसको आसान किस्तों में चुका सकते है।
कागज रहित दस्तावेज़
व्यक्तिगत ऋण के आलावा किसी भी प्रकार के लोन के लिए आप को अनेक प्रकार के डॉक्यूमेंट की की आवश्कता होती हैं। जिन्हें संग्रहित करने में अधिक समय लग जाता हैं। वही व्यक्तिगत ऋण के लिए कब दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिन्हें एकत्रित करने में बहुत ही कम समय लगता है। जिससे बैंक व्यक्तिगत ऋण जल्द उपलब्ध करवा देती है।
पर्सनल लोन के हेतु पात्रता
बैंकों द्वारा पर्सनल लोन पर भी कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है | इसके सबसे पहले बैंक ग्राहक की आय, एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री और ऋण वापस करनें की क्षमता का आकलन बैंक मेनेजर द्वारा किया जाता है | इस सभी पहलुओं पर विभिन्न प्रकार से समीक्षा करनें के पश्चात लोन अप्रूव किया जाता है | व्यक्तिगत या पसर्नल लोन लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है-
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
- पर्सनल लोंन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
- यदि आप किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी करते है, तो आपका मासिक वेतन 15 हजार रुपये से कम नहीं होना चाहिए |
- यदि आप एक बिजनेसमैन है, तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार रुपये प्रतिमाह से कम नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है |
Persional Loan Interest Rate 2022 – पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-
- फोटो पहचान पत्र – वोटर ID / पासपोर्ट / ड्राईविंग लाइसेंस / आधार कार्ड़ की फोटो कॉपी।
- निवास का प्रमाण – राशन कार्ड़ / बिजली बिल /निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण –अंतिम 6 महीने की आपके बैंक विवरण की कॉपी
- रोजगार प्रमाण पत्र – एक वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र
Persional Loan Interest Rate 2022 – पर्सनल लोन कोन-कोन से है
बैंक से आप कई प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते है। जब आप को इन कार्यों को करने या अपने सपने को पूरा करने के लिए निम्न प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते हैं –
वैडिंग लोन
भारत में शादियों का खर्च अक्सर बहुत ज़्यादा होता है और अपनी सारी जमापूंजी को शादी पर खर्च कर देना समझदारी नहीं है। इसलिए, आप शादी के लिए वैडिंग लोन ले सकते हैं, ये प्रकार लोन का ही एक प्रकार है।
हायर एजुकेशन लोन
आप विदेश में पढ़ाई के लिए अपने, अपने बच्चों या अपने पति-पत्नी के लिए ये पर्सनल लोन (Personal loan) ले सकते हैं। इस लोन का उपयोग आप कॉलेज की फीस, फ्लाइट टिकट, वीज़ा, वहां रहने के खर्च और आदि के लिए कर सकते हैं।
मेडिकल लोन
अगर अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है और आपके या आपके परिवार के पास मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है तो आप मेडिकल खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
होम रेनोवेशन लोन
लोग अपनी सुविधा और ज़रूरत के लिए अपने घरों में बदलाव कराते रहते हैं और इसमें खर्च की कोई सीमा नहीं है। आप होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपने घर को बेहतर बना सकते हैं।
ट्रेवल लोन
आप अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने या विदेश में घूमने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप अपने देश में भी कहीं घूमने या हनीमून या क्रूस पर जाने के लिए भी ये लोन ले सकते हैं।
डेट कंसोलिडेशन लोन
अगर आप कई छोटी ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं, तो आप डेट कंसोलिडेशन लोन लेकर उन सभी लोन का भुगतान कर सकते हैं और फिर केवल इस पर्सनल लोन की एक ईएमआई चुका सकते हैं।
यह भी पढ़े…मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे
Persional Loan Interest Rate 2022 – बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
पर्सनल लोन लेने के दो प्रकार के होते हैं जिनसे आप बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहला ऑफलाइन तथा तरीका ऑनलाइन का होता है आप दोनों ही प्रकार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको सम्बंधित ब्रांच में विजिट कर शाखा प्रबंधक से लोन लेने के सम्बन्ध में बात करनी होगी |
- ब्रांच मेनेजर द्वारा आपके रोजगार, निवास, मासिक आय और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे |
- ब्रांच मेनेजर के सहमत होनें पर वह आपको लोन लेने हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे |
- इस लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरनें के पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न कर बैंक में जमा करना होगा |
- इसके पश्चात बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके निवास, आय और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा |
- वेरिफिकेशन के दौरान आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेज सही पाये जानें पर वह अपनी रिपोर्ट बैंक मेनेजर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे |
- इसके पश्चात बैंक मैनेजर द्वारा आपकी लोन फाइल को ऋण देने के लिए अप्रूव कर आपके बैंक अकाउंट में लोंन की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको यहाँ जानकारी करनी होगी कि उक्त बैंक में ऑनलाइन लोन सुविधा उपलब्ध है अथवा नहीं | ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होनें पर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
यह भी पढ़ें…क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड के नियमो (credit card latest update 2022) में किया गया बदलाव
Persional Loan Interest Rate 2022 – सभी बैंको के पर्सनल लोन की ब्याज दर
हमने यहां पर कई बैंको के पर्सनल लोन के ब्याज की दरों को बताया है कि कोनसी बैंक कितने साल में कितना ब्याज लेती हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया. में औसत 5.50% एक साल का 5.00%, तीन साल 5.30%, पांच साल 5.40% हैं।
केनरा बैंक में औसत 5.35%, एक साल 5.10%,तीन साल 5.45%, पाॅच साल 5.50%
भारतीय स्टेट बैंक। औसत 5.50%, एक साल 5.10%, तीन साल 5.45%, पाॅच साल 5.50%
पंजाब एंड सिंध बैंक। औसत 5.30%, एक साल 5.05%, तीन साल 5.30%, पाॅच साल 5.30%
इंडियन बैंक औसत 5.25%, एक साल 5.00%, तीन साल 5.20%, पांच साल 5.25%
बैंक ऑफ बडौदा औसत 5.35%, एक साल 5.00%, तीन साल 5.20% पाॅच साल 5.35%
यह भी पढ़े…
CIBIL SCORE क्या होता है, बैंक से ऋण लेने के लिए क्यों आवश्यक है जानिए