
पेट्रोल डीजल के दामों में (PETROL DIESEL PRICE IN MP) लगातार वृद्धि हो रही है आज फिर MP में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कितनी हुई बढ़ोतरी।
PETROL DIESEL PRICE IN MP : पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 11 दिन में दाम ढाई से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं। राजधानी में पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए महंगा हो गया है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ी हैं। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 113.11 रुपए और डीजल की कीमत 96.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।
PETROL DIESEL PRICE IN MP 5 महीने बाद फिर बढ़ने लगे रेट
पिछले साल मई से अक्टूबर के बीच 6 महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे थे। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया था। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल 107.90 रुपए में मिल रहा था। 4 नवंबर को केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बड़ी राहत दी थी।
केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। इसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 और डीजल पर 12.50 रुपए घटाए थे। वहीं, मध्यप्रदेश ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 और डीजल पर 4.45 रुपए लीटर की कमी की थी। इसके बाद से ही भोपाल में पेट्रोल 106-107 रुपए और डीजल करीब 90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
PETROL DIESEL PRICE IN MP किस शहर में कितना रेट
मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोलियम डीजल के दामों में (PETROL DIESEL PRICE IN MP) वृद्धि हुई, पहले पहले इनका दाम कितना था और अब बढ़कर कितना हो गया है।15 मार्च को भोपाल में एक लीटर पेट्रोल 106.87 रुपए और डीजल 90.53 रुपए में मिल रहा था। 25 मार्च को पेट्रोल 109.83 रुपए और डीजल 93.33 रुपए लीटर में मिला। यानी पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए महंगा हो गया। इंदौर में पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.45 रुपए, ग्वालियर में पेट्रोल 2.97 और डीजल 2.79 रुपए महंगा हुआ है। जबलपुर में पेट्रोल पर 2.52 और डीजल पर 2.39 रुपए बढ़ गए।
पेट्रोल डीजल के दामों (PETROL DIESEL PRICE IN MP) में वृद्धि का कारण
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का कारण कच्चा तेल भी बताया है।मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। यदि रूस से कच्चा तेल भारत आता है, तो संभव है कि रेट में कमी आए, वरना रेट इसी तरह बढ़ते रहेंगे
घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा, e-shram कार्ड कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।