
PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022 PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022 | कौशल विकास योजना का ब तीसरा चरण प्रारम्भ हो गया है अब कई युवाओं को दिया जायेगा मुफ्त रोजगार प्रशिक्षण, ऑनलाइन एमएमरजिस्ट्रेशन ऐसे करें
PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022 | जनवरी से शुरू योजना का तीसरा चरण, 1 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य हुआ : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) की शुरूआत साल 2015 में देश की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार (Rojgar) के देने के लिए किया गया है। इस योजना (PMKVY) के तहत देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कई तरह के पाठ्यक्रमों में मुफ्त प्रशिक्षण (Free training in courses) दिया जाएगा। साथ ही उनकी योग्यतानुसार रोजगार (Rojgar) दिया जाएगा।
2015 में हुई थी योजना शुरु
केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना (PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022) सन् 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 2022 तक एक करोड़ लोगो को यह कौशल प्रशिक्षण देने का तय किया गया था। अब संशोधित योजना को 2.0 नाम दिया गया था।
यह भी पढ़े…शिक्षा प्रोत्साहन योजना से छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा मिलेंगी, ऐसे करें आवेदन
क्या है योजना (PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022) का उद्देश्य
इस योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) का उद्देश्य इस ट्रेनिंग फायदा उठाकर वे या तो खुद का कोई काम-धंधा शुरू कर सकते हैं या कहीं और भी नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस योजना (PMKVY) के तहत कुशल कामगारों (Skilled workers) को सरकारी स्तर पर भी नौकरी दिलवाए जाने की कोशिशें की जाती है। जॉब फेयर (Job fair) जैसे मंच इसके लिए कारगर साबित होते हैं।
यह भी पढ़े…नरेगा जॉब कार्ड की हुई नई सूची जारी, ऐसे करे सूची में अपना नाम चैक
मिलता है 1.5 लाख का लोन
इसके साथ ही इस योजना (PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022) सरकार 1.5 लाख रुपए तक लोन (Loan) भी मुहैया कराती है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए वे लोग पात्रता रखते हैं, जिन्होंने हायर सेकंडरी (Higher secondary) या पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) किया हुआ है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वालों के लिए सरकार की ओर से जॉब फेयर (Job fair) का आयोजन किया जाता है। बता दें कि हर 6 महीने के समय में ये एक बार आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़े…सभी विद्यार्थियों को मिलेगी 25 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति जल्द करें आवेदन
आवेदन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदक के पास निम्न प्रकार की पात्रता होना आवश्यक है –
इस योजना का लाभ लेने के लिए वह भारत का नागरिक होना चाहिए मैं ही उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक व अधिक से अधिक 35 वर्ष तक की होनी चाहिए। आवेदक को 10वीं या 12वीं में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है। इन सभी योग्यता वाले युवक-युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…अगर आप का नाम राशन कार्ड में गलत है तो आप ऐसे बदले नाम
युवाओं को मिलेंगी मुफ्त ट्रेनिंग
साथ ही देश के युवा अपनी इच्छा के अनुसार जिस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण पाना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य और शहर में प्रक्षिशण केंद्र खुलवा दिए है, जिसमे लाभार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कौशल विकास स्कीम ( Kaushal Vikas Yojana ) के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।
यह भी पढ़े….ई – श्रम कार्ड में ऐसे करे सुधार, और डाउनलोड भी करें
PM Kaushal Vikas Yojana October Upadate 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस तरह करें
PM Kaushal Vikas Yojana साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना (PM Kaushal Vikas Scheme) में आवेदन के लिए http://pmkvyofficial.org पर नाम (Name), पता (Address) और ईमेल (Email) जानकारी भरनी होती है।
इसके बाद आवेदक जिस तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग करना चाहता है उसे वो चुनना होगा। जैसे- कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी। बता दें कि इसमें करीबन 40 तकनीकी क्षेत्र दिए गए हैं। साथ ही इसमें पसंदीदा तकनीकी क्षेत्र के अलावा तकनीकी क्षेत्र का भी चयन करना होगा। ये जानकारियां भरने के बाद अपना ट्रेनिंग सेंटर चुनना होता है।
यह भी पढ़े…
आप से किसी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा डल जाता है तो आप उसे वापस कैसे प्राप्त कर सकते हैं जानिए
अगर आपने भी इन बैंकों में FD करवा रखी है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी
अब व्हाट्सएप को जोड़िए अपने बैंक अकाउंट से और कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट
अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें