
Post Office Fixed Deposit Scheme 2023 | पोस्ट ऑफिस में अगर आप एफडी करवाते है तो आप को प्रत्येक वर्ष अगल अलग अधिक ब्याज, जानिए सम्पूर्ण जानकारी
Post Office Fixed Deposit Scheme 2023 | दोस्तो आज कल की बात करे तो हर कोई यह सोच रहा है की में भी अपनी कमाई का थोडा हिस्सा जमा करने पर मुझे उससे अच्छा लाभ प्राप्त हों सके। अगर आप भी यह सोच रहे है की हम अपनी कमाई को ऐसे जगह निवेश करे जिससे अच्छा ब्याज मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे। हम आपको बता दे की अगर आप की कमाई काम है और आप भी उन पैसे से FD करवाए और आप को हर साल बढ़ते हुए उन पैसे का ब्याज प्राप्त हो।
अगर आप पोस्ट ऑफिस में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर FD करवाते हैं तो आप को उससे आप को कई सारे और लाभ भी प्राप्त होते हैं।
डाकघर सावधि जमा (Post Office Fixed Deposit) बैंक जमा के समान है जहां पैसा एक निश्चित अवधि और ब्याज दर के लिए जमा किया जाता है। निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, ब्याज दर उतनी ही अधिक होगी। जमा किए गए पैसे पर निवेशक गारंटीड रिटर्न कमा सकता है।
आईए जानते है की आप पोस्ट ऑफिस में FD करवाते हैं तो आप को इससे और क्या क्या लाभ प्राप्त होगा और उसके साथ आप को और क्या क्या फायदे होगे जानेंगे इस लेख में इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें…
इतने समय तक (Post Office Fixed Deposit Scheme 2023) करवा सकते हैं FD
पोस्ट ऑफिस सावधि जमा ( Fixed Deposit ) के चार कार्यकाल उपलब्ध हैं – 1, 2, 3 और 5 वर्ष। प्रत्येक की अपनी ब्याज दर होती है। ब्याज सालाना देय है लेकिन इसकी गणना त्रैमासिक रूप से की जाती है। डाकघर द्वारा भुगतान किया गया ब्याज टीडीएस के अधीन है। 5 साल की पोस्ट ऑफिस ( India Post ) इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स सेविंग के लिए योग्य है।
यह भी पढ़े…सिर्फ 95 रुपए का निवेश करने से आप को मिलेगी 14 लाख रुपए की राशि, जानिए पूरी प्रोसेस
योजना की विशेषताएं
- डाकघर सावधि जमा योजना (Post Office Fixed Deposit Scheme 2023) के तहत जमा की अवधि 1, 2, 3 या 5 वर्ष हो सकती है, और खाते में केवल एक ही जमा किया जा सकता है।
- यह डाक (Post Office Fixed Deposit Scheme 2023) योजना खाताधारक के निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न का वादा करती है !
- इस अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है।
- इस खाते को संयुक्त रूप से भी संचालित किया जा सकता है।
- खाताधारक अपनी योजना की अवधि या परिपक्वता अवधि बढ़ा सकता है
- इस योजना के तहत खाता खोलने की कोई सीमा नहीं है।
- डाकघर सावधि जमा (Post Office Fixed Deposit) में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये है ! जमा की जाने वाली राशि केवल 100 के गुणकों में होनी चाहिए।
यह भी पढ़िए..सरकार बेटियों को पढ़ने के लिए देगी 50 हजार रुपए की राशि
किस समय कितनी ब्याज दर Post office Fixed Deposit Benefits
अगर आप पोस्ट ऑफिस ( India Post )में 1 साल की FD करते हैं तो आपको 6.9%, दो साल की FD पर 6.9%, तीन साल की FD पर 6.9% और 5 साल की FD पर 7.7% सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। अलग-अलग रकम पर ब्याज की दर अलग-अलग होती है। डाकघर में ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं। ऐसे में सावधि जमा ( Fixed Deposit ) करने से पहले नजदीकी ब्रांच में जाएं और पूरी जानकारी ले।
Post Office Fixed Deposit Scheme 2023 | यह है खासियत
- डाकघर में सावधि जमा करने पर भारत सरकार की गारंटी मिलती है। यह एक सरकारी योजना है और इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।
- आप डाकघर (India Post ) में FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस में आप 1 से ज्यादा सावधि जमा ( Fixed Deposit ) कर सकते हैं। इसके अलावा FD अकाउंट को जोड़ा जा सकता है।
- अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आईटीआर फाइल करते वक्त आपको टैक्स में छूट मिलेगी।
- आपकी FD को एक पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…महिलाओं को मिलेगी राज्य सरकार के द्वारा 16 हजार रुपए की राशि, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
डाकघर सावधि जमा योजना के लाभ (Post Office Fixed Deposit Scheme 2023)
सावधि जमा से ऋण: इंडिया पोस्ट इन्वेस्टमेंट FD योजना न केवल एक विश्वसनीय निवेश विकल्प है। लेकिन एक संपत्ति के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। इसीलिए। क्योंकि इंडिया पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Post Office Fixed Deposit ) एक व्यक्ति को इंडिया पोस्ट ऑफिस FD पर सिक्योर्ड लोन लेने की अनुमति देता है। बैंक FD राशि का 90-95% तक लोन देता है। सावधि जमा पर भारतीय डाकघर ( India Post ) ऋण के बारे में सबसे अच्छी बात यह है! कि एक व्यक्ति को ऋण लेने के लिए अपनी सावधि जमा ( Fixed Deposit ) तोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
और यह भी पढ़े….
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 इस योजना में मिलेगा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस
इस योजना में कर आवेदन जिससे मिलेंगे हर महीने 8000 हजार रुपए, जल्द करे आवेदन
केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेंगी हर महीने 9000 हजार पेंशन