अब घर बैठे ऑनलाइन कैसे भारतीय स्टेट बैंक का खाता खोले, यह है पूरी प्रक्रिया

SBI mein online khata kholen

अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से SBI बैंक (SBI mein online khata kholen) का खाता खोल सकते हैं, पूरी प्रोसेस जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े.

SBI mein online khata kholen | अब कोई भी भारतीय अगर SBI में अपना सेविंग या करेंट अकाउंट खोलना चाहते हैं ! वह भी घर बैठे तो आप सही जगह पर आए हैं, काफी लोगों को बैंकों में लाइन लगाकर या बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। बैंकों में खाता खोलने हेतु लेकिन आज इस लेख के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन SBI mein online khata khol सकता है।

इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक दी जाएगी अगर आप भी SBI mein online khata kholen संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ! वहीं से एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने (SBI mein online khata kholen) के संबंधित प्रोसेस तथा दस्तावेज और करंट अकाउंट खोलने के संबंधित जानकारी तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के भी संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मोबाइल की मदद से खोल सकते है अकाउंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आप भी न्यू सेविंग अकाउंट या न्यू करंट अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो आपको केवल अपने मोबाइल की मदद से यह कार्य करने होंगे एक बार अकाउंट खुल जाने के उपरांत आपको बैंक में जाकर अपना पासबुक भी प्राप्त कर सकते हैं! चलिए जानकारी को विस्तार से लेते हैं।

SBI mein online khata kholen

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से हिंदुस्तान के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक में कोई भी ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से अपना किसी भी तरह का SBI mein online khata kholen सकता है। संबंधित जानकारी देने वाला हूं ! यहां स्टेट बैंक आफ इंडिया के तरफ से जारी yono mobile app आप अपने android mobile phone में Google play store की मदद से डाउनलोड करें !

तथा घर बैठे SBI mein online khata kholen सकते हैं वहीं इस आर्टिकल पोस्ट में एसबीआई बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें संबंधित सभी प्रक्रियाएं विस्तार पूर्वक प्रदान की गई हैं। आप आसानी से इस कार्य को स्वयं ही कर सकते हैं लेकिन आपको यह जानकारी विस्तार पूर्वक लेनी होगी।

यह भी पढ़िए…Canara Bank Internet Banking Update | केनरा बैंक में नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने की प्रक्रिया को जानिए ऐसे करे लॉगिन

मोबाइल ऐप की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया [SBI mein online khata kholen] में ग्राहक को खाता खोलने हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में sbi yono Android Mobile App को डाउनलोड करना होता है संबंधित सभी प्रक्रियाएं निम्नलिखित रुप में नीचे दर्ज की गई है –

  • सर्वप्रथम कोई भी ग्राहक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • प्ले स्टोर में आपको सर्च करना है SBI YONO Mobile App इस मोबाइल ऐप को आप सफलतापूर्वक डाउनलोड करें तथा इंस्टॉल करें।
  • YONO Mobile App में स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • किसी भी तरह की तकनीकी समस्या होने की स्थिति में आप स्टेट बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
  • अब नीचे आपको यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि आप कैसे YONO Mobile App से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

SBI mein online khata kholen हेतु आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • नॉमिनी डिटेल
  • वीडियो ई केवाईसी प्रक्रिया
  • Adhaar Card में लिंक मोबाइल नंबर

SBI mein online khata kholen – अब घर बैठे SBI बैंक में खोले अपना खाता ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SBI Me Online Account Kaise Khole हेतु आप यूनो मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं, इसके संबंधित पूरी जानकारी निम्नलिखित रुप में नीचे दी हुई है अवश्य देखें –

  • एसबीआई मोबाइल ऐप खुलते ही आपसे कुछ अनुमति मांगी जाएगी।
  • नीचे आपको एलाऊ करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां open savings account का विकल्प दिखाई देगा।
  • open savings account लिंक पर आप क्लिक करें।
  • Without Branch Visit or With Branch Visit इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करके आगे बढ़े।
  • अब आपके सामने start new application form का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिस पर आप क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • अब यहां आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
  • आपको पासवर्ड बनाने के लिए विकल्प दिखाई देंगे पासवर्ड बनने के उपरांत आपके सामने Application Form खुलेगा।
  • जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर आगे बढ़ना होगा ।
  • Application Form को सफलतापूर्वक भरने के उपरांत आप फॉर्म को सबमिट करे।
  • आपके सामने SBI Token Number बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब आगे आपको E Kyc Through Video Call करनी होगी।
  • ग्राहक को वीडियो केवाईसी करने कराने हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता होती है।
  • जिस समय भी आप खाली हो उस समय आप अपना एंप्लॉयमेंट बुक कर सकते हैं।
  • आपका E Kyc Through Video Call कंप्लीट होते ही आपको ईमेल अथवा मोबाइल के माध्यम से अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाएगा ।
  • get sbi account number होने के कुछ ही दिनों बाद आपको डाक पोस्ट के माध्यम से आपका एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरह से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

यह भी पढ़े…

आप Uco Bank से ऐसे ले सकते है पर्सनल लोन, और इसमें ब्याज भी नहीं लगता

बैंक में एक से अधिक खाता रखने वाले हो जाएं सतर्क नहीं तो हो सकती है या हानिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़िए हमसे

जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर और जुड़िए हमसे Facebook page पर

नोट :  कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें.