एक SMS भेजकर हैक किया जा सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे रहें सतर्क

एक SMS भेजकर हैक किया जा सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे रहें सतर्क,

यदि आप भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको कुछ ज्यादा ही सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि एक SMS के जरिए आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है।

एक SMS भेजकर हैक किया जा सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे रहें सतर्क,

अब सवाल यह है कि आखिर एक SMS  के जरिए किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे हैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इन मैसेज की पहचान कैसे करें।

मैसेज की पहचान कैसे करें।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स की मानें तो उन 95% एंड्रॉयड स्मार्टफोन को एक SMS के जरिए हैक किया जा सकता है जो एंड्रॉयड के 2.2 या 5.1 वर्जन पर काम कर रहे हैं। बता दें कि एंड्रॉयड का 5.1 वर्जन लॉलीपॉप है, वहीं अब गूगल ने 9वां वर्जन एंड्रॉयड पाई 9.0 लांच कर दिया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक 5.1 तक के एंड्रॉयड वर्जन में एक खामी है जिसका फायदा उठाकर किसी भी फोन को हैक किया जा सकता है। खास बात यह है कि एंड्रॉयड 5.1 पर चलने वाले टैबलेट को भी हैक किया जा सकता है। अगली स्लाइड में जानें कैसे हैक किए जाते हैं फोन।

कैसे हैक किए जाते हैं फोन।

दरअसल एंड्रॉयड फोन में एक सॉफ्टवेयर होता है जिसका नाम “Stagefright,” है और इसी की मदद से मल्टीमीडिया फाइल को ओपन व प्ले किया जाता है। लेकिन दुःख की बात यह है कि इसी सॉफ्टवेयर के जरिए MMS यानि मल्टीमिडिया मैसेज भी ओपन होता है। ऐसे में यदि किसी हैकर के पास आपका मोबाइल नंबर है तो वह आपको एक SMS  भेजकर आपके फोन को हैक कर सकता है।

ऐसे रहें सतर्क

ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक वाले SMS या MMS पर क्लिक ना करें। हालांकि आजकल लांच होने वाले सभी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 या 8.0 मिल रहा है। ऐसे में यदि आपके फोन में एंड्रॉयड का वर्जन 5.1 से ऊपर है तो आपको परेशान होने की दरकार नहीं है।

FAQ

 Q1 क्या कोई आपका आईफोन हैक कर सकता है?
एंड्रॉइड डिवाइस की तुलना में अधिक सुरक्षित होने के बावजूद iPhones हैकिंग के प्रति संवेदनशील होते हैं । हैकर्स आपके डिवाइस तक अनधिकृत पहुंच हासिल करने, व्यक्तिगत डेटा चुराने या मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए iOS ऑपरेटिंग सिस्टम या थर्ड-पार्टी ऐप्स में सुरक्षा खामियों का फायदा उठा सकते हैं।

 

Q2 सबसे ज्यादा हैक कौन करता है?

सबसे ज्यादा हैकर चीन देश में है।