
Stop Location Tracking By Apps : ऐसे ऐप जो ओपन करने के लिए लोकेशन मांगते है उनकी लोकेशन की परमिशन ऐसे कर सकते हैं बंद जानिए स्टेप बाय स्टेप
Stop Location Tracking By Apps – आपके फोन में मौजूद ज्यादातर ऐप्स आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं। इस जानकारी की मदद से ये ऐप्स आपके लिए एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। उदाहरण के तौर पर नैविगेशन ऐप्स को काम करने के लिए आपकी लोकेशन की जरूरत होती है। कैब बुक करने वाले ऐप्स भी इसकी मदद से आपको बेहतर सर्विस देते हैं। लेकिन अगर ये ऐप्स चालू न होने पर भी आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं, तब यह चिंता का विषय है। Android और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म आपको फोन में इंस्टॉल किए हुए ऐप्स से लोकेशन पर्मिशन वापस लेने का ऑप्शन देते हैं। आप चाहें तो यह भी सेट कर सकते हैं कोई ऐप किस वक्त आपकी लोकेशन एक्सेस कर सकता है। लोकेशन के जरिए आपकी कई जानकारियां प्राप्त की जा सकती है इन सभी से बचने के लिए आप अपने मोबाइल में लांच एप की लोकेशन परमिशन को रोकने के लिए हम बताएंगे कि आप किस तरह इसे बंद कर सकते हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Stop Location Tracking By Apps – इन चीजों पर रखते हैं नजर
गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड होने वाले एप यूजर की सहूलियत के लिए कई परमिशन डाउनलोड होने से पहले ही ले लेते हैं। इस वजह से कई एप अपना काम बूखूबी पूरा करते हैं। इसके अलावा कुछ एप यूजर की लोकेशन की जानकारी भी यूज करते हैं जो बहुत खतरनाक है। लेकिन कई यूजर्स को पता नहीं होता की उनकी कई निजी जानकारियों का यूज ये एप्स कर रहे हैं। लेकिन एप डाउनलोड करते समय परमिशन जांचने से आप अपने आप को ऑनलाइन होने वाली ठगी से बचा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े…गूगल मीट पर आप कैसे करें मीटिंग तैयार जानिए पूरी प्रक्रिया
Stop Location Tracking By Apps – कैसे हटाएं ऐप्स की लोकेशन परमिशन
- अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाइए
- यहां Privacy ऑप्शन में मौजूद Permission Manager में जाइए और Location सेलेक्ट करिए।
- यहां पर आपको “Allowed all the time” और “Allowed only while in use” कैटेगरी में ऐप्स मिलेंगे। पहली कैटेगरी में मौजूद ऐप्स आपके फोन की लोकेशन को “हर वक्त” एक्सेस कर सकते हैं और दूसरी कैटेगरी में मौजूद ऐप्स सिर्फ तभी लोकेशन का पता लगा सकते हैं जब आप इन्हें चालू करते हैं।
- आपको जिस ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करनी है, उसपर टैप करिए।
- आप इसी जगह पर यह भी तय कर सकते हैं कि कोई ऐप आपकी लोकेशन को कब एक्सेस कर सकता है। “Allow all the time” का मतलब है कि ऐप के पास आपकी लोकेशन हमेशा रहेगी। “Allow only while using the app” का मतलब है कि ऐप सिर्फ चालू होने पर ही आपकी लोकेशन एक्सेस कर सके। “Ask every time” सेलेक्ट करने पर ऐप चालू होने पर हर बार आपसे लोकेशन पर्मिशन मांगेगा। आखिरी ऑप्शन “Don’t allow” का ऑप्शन ऐप के लिए लोकेशन का एक्सेस पूरी तरह बंद कर देगा।
- अगर आपको लोकेशन पर्मिशन बंद करनी है तो आपको “Don’t allow” का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
यह भी पढ़े…अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह ट्रिक फॉलो करें
Stop Location Tracking By Apps – iPhone में लोकेशन परमिशन को बदलने के लिए आपको
Settings > Privacy > Location Services में जाना होगा और यहां पर एंड्रॉइड की तरह ही ऐप्स के लिए लोकेशन सर्विस बंद कर सकते हैं और बदल भी सकते हैं।
इस तरह आप अपने मोबाइल में लॉन्च ऐप की लोकेशन परमिशन/Stop Location Tracking By Apps को बंद कर सकते हैं।
जुड़िए हमसे WhatsApp Group पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें