
Whatsapp Letest Feature 2022: व्हाट्सएप पर यह नया फीचर जिसमे ग्रुप में मेंबर संख्या बढ़ाई गई है अब ग्रुप में सदस्यों की संख्या दुगुनी कर दी गई है
Whatsapp Letest Feature 2022- WhatsApp अपने यूज़र से के लिए कई नए फीचर्स अपडेट कर रहा है जिससे वह अपने व्हाट्सएप को बेहतरीन बनाकर अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान कर सके। व्हाट्सएप कई फीचर्स पर काम भी कर रहा है। हाल ही में अभी व्हाट्सएप द्वारा एक नया पिक्चर से लांच किया गया था जिसमें डॉक्यूमेंट के जरिए फाइल शेयरिंग की लिमिट को 100MB से बढ़ाकर 2GB तक बढ़ा दी गई थी।इमोजी के जरिए मैसेज पर रिएक्शन देना जैसे फीचर्स हाल ही में लांच किए गए थे। वहीं अब व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर्स लाया गया है जिसमें ग्रुप के सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। अब किसी भी ग्रुप में लोगों को जोड़ने की संख्या को दोगुनी कर दी गई है।
Whatsapp Letest Feature 2022- क्या हैं नया फीचर
Whatsapp यूजर्स अभी तक किसी ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ सकते थे लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा दी गई है। यूजर्स अब किसी ग्रुप में 256 के बजाये 512 सदस्यों को जोड़ पायेंगे । इस नए फीचर से आप एक ही समय में 512 लोगों से एक साथ ग्रुप चैट कर सकते हैं। इस फीचर की जानकारी पिछले महीने आ गई थी। लेकिन अब WABInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस नए फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है, यानि अब यह फीचर यूजर्स के पास आना शुरू हो गया है। whatsapp सभी ios और android यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी कर रहा है, जिसके लिए यूजर्स को 24 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Whatsapp Letest Feature 2022- क्यूँ जल्दी जल्दी लाये जा रहे हैं नए अपडेट्स
इसकी सबसे बड़ी वजह है Telegram app जो Whatsapp को लगातार चुनौती दे आगे बढ़ रही है। Whatsapp ने भेले ही ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 से 512 कर दी है, लेकिन Telegram पहले से ही 2 लाख लोगों को ग्रुप में जोड़ने की सुविधा देती है। इसके अलावा हाल ही में Whatsapp ने 100 MB की जगह 2 GB तक की फाइल शेयरिंग वाला फीचर दिया है। लेकिन Telegram ऐसा फीचर काफी समय से दे रही थी।
Whatsapp Letest Feature 2022- और नए फीचर्स आयेंगे
व्हाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। इन फीचर्स में डिलीट किए गए मैसेज के लिए undo ऑप्शन की टेस्टिंग भी की जा रही है। इस फीचर से यूजर्स जब Delete for me वाला ऑप्शन सिलेक्ट करके कोई मैसेज डिलीट करते हैं तो उन्हीं undo कर के वापस पा सकेंगे । इसके अलावा कंपनी एडिट मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर से भेजे गए मैसेज को एडिट करने का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़े
Best 5 New 5G mobile: ऐसे 5 सस्ते 5G मोबाइल जो मिलेंगे 20000 से भी कम जानिए फीचर्स
मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे
जुड़िए हमसे WhatsApp पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें