
Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022: इस फीचर में watsapp यूज़र को 2Gb तक की फाइल भेजने की सुविधा उपलब्ध करायेगा
Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022: Whatsapp का इस्तेमाल लोग एक दूसरे को टेक्स्ट, फोटो और वीडियो को भेजने के लिए करते है। जब आप फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तो उसके लिमिट सो एमबी तक ही होती है आप सो एमबी से अधिक वीडियो फोटो या फाइल को 100 एमबी से अधिक साइज वाले किसी भी फाइल को सेंड नहीं कर सकते। लेकिन खबर है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स को 2GB तक की फाइल भेजने की सुविधा देगा। व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स से यूजर्स को बहुत ही अधिक फायदा होगा पिछले कुछ सप्ताह से इसे सीमित गीजर के लिए ही शुरू कर रखा था लेकिन अब कंपनी से अधिक यूजर्स तक पहुंचा रही है।
Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022: क्या हैं नया फीचर
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप में एक नया पिक्चर अपडेट किया है इसमें व्हाट्सएप यूजर अपनी किसी भी फाइल को पहले सो एमब से अधिक
बड़ी फाइल को सेंड नहीं कर सकते थे लेकिन WABetainfo ने Whatsapp के 2 GB फाइल शेयरिंग फीचर की रिपोर्ट की थी। इसके साथ ही यह भी बताया था कि नया अपडेट जल्द ही Android और iOS उपकरणों पर आ जाएगा। इस फीचर से यूजर्स बड़ी फाइल्स को सीधे whatsapp पर भेज पायेंगे। अब बड़े बड़े वीडियो और फिल्म भी भेजिए आसानी सेWhatsapp लाया नया फीचर, अब बड़े बड़े वीडियो और फिल्म भी भेजिए आसानी से
यह भी पढ़े…Aadhaar Card Pan Card Link 2022: आधार और पेन को लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा ले नहीं तो 1 जूलाई से देनी होगी दुगुनी पेनल्टी
Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022- क्यों 2 GB तक की लिमिट बढ़ाने की जरूरत पड़ी
आज सबके पास बड़े मेगापिक्सेल से लेस कैमरे वाले स्मार्टफोन होते है। सस्ते से सस्ते स्मार्टफोन में भी 13 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा होता है। बजट स्मार्टफोन में भी 1080 पिक्सेल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जबकि मिड-रेंज फोन 4K पर भी वीडियो शूट करने में सक्षम है। लेकिन जब आप इन वीडियो को whatsapp पर भेजना चाहते हैं तो आपके पास कंप्रेसिंग के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं रहता है क्यूंकि document के जरिये भी फ़ाइलों की लिमिट सीमित है।
इस कारण लोग Telegram जैसी ऐप्स का सहारा लेते हैं जो यूजर्स को 1.5 GB तक की फाइल शेयर करने की सुविधा देती थी। हालाँकि अब Telegram ने अपनी लिमिट 2 GB तक बढ़ा दी है। इन सबको देखते हुए whatsapp को भी अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Whatsapp Mein Aaya Naya Phichar 2022 – कैसे चेक करें कि आपकी लिमिट बढ़ी है –
- इसके लिए आप WhatsApp पर जाएँ और Document के जरिये 100MB से ऊपर की एक बड़ी फ़ाइल भेजने का प्रयास करें।
- यदि आपके फोन में कोई फिल्म या लंबा वीडियो है, तो आप उसे भेजने का भी प्रयास कर सकते हैं।
- अब यदि आपके पास 2GB की अधिकतम सीमा का फीचर आ गया है, तो आपको भेजते समय कोई संदेश नहीं मिलेगा और आप आसानी से बड़े वीडियो भेज सकेंगे।
- लेकिन यदि आपको भेजते हुए यह संदेश दिखता है कि यह document बहुत बड़ा है और आप 100 MB तक के document ही भेज सकते हैं, तब आपके पास नया अपडेट नहीं आया है।
- लेकिन आपको इसकी कोई चिंता नहीं करनी क्योंकि जल्द ही आपको यह फीचर मिल जाएगा।
यह भी पढ़े….
मोबाइल बैंकिंग(MOBILE BANKING) चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 इस योजना में मिलेगा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें