
व्हाट्सएप ने अपने यूजर से के लिए एक बड़ा अपडेट किया है (WhatsApp New Upadate 2022) व्हाट्सएप के द्वारा अपना एक ऐप है जिसके फिचर्स जानकर आप भी होंगे हैरान
WhatsApp New Upadate 2022 | WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट्स करता रहता है नहीं व्हाट्सएप का यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है इसमें कई फीचर्स हैं तथा इसके लॉन्च होते ही यह बहुत ही डाउनलोड हो रहा है। व्हाट्सएप का यह एप विंडोज यूजर्स के लिए लांच किया गया है इसके पहले विंडोज यूजर्स को वेब बेस्ड व्हाट्सएप वर्जन डाउनलोड करना होता था इसके अलावा वह इंटरनेट ब्राउजर जसे क्रोम पर व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन को यूज कर सकते थे।
मेटा ने बताया कि विंडोज यूजर्स के लिए एक नया ऐप लांच किया गया है इससे यूजर्स और फास्टर व बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया कि इस ऐप को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऑप्टिमाइजर डिजाइनिंग किया गया है।
इससे क्या (WhatsApp New Upadate 2022) बदलाव होगा
इसमें बड़ा बदलाव ये किया गया है कि यूजर्स को तब भी मैसेज या नोटिफिकेशन मिलता रहेगा जब उनका फोन ऑफलाइन मोड में होगा।
यह भी पढ़े…आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं अगर चेक नहीं किया कि आप के आधार से कितनी सिम चल रही है
कहा से कर (WhatsApp New Upadate 2022) सकते हैं डाउनलोड
WhatsApp के नए ऐप को आप Windows पीसी पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को Microsoft App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स को इसके लिए ऐप स्टोर में जाकर इसे सर्च करना होगा। इसके बाद वो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…अब व्हाट्सएप को जोड़िए अपने बैंक अकाउंट से और कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट
WhatsApp New Upadate 2022 के नए ऐप को विंडोज पर कैसे यूज करें?
WhatsApp यूज करने का तरीका नहीं बदला है। अगर आप पहले से वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं तो उसी तरीके से इसे भी यूज किया जा सकता है। इसे सबसे पहले विंडोज डिवाइस पर लॉगिन कर लें। इसके बाद इसमें लॉगिन का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें।
यह भी पढ़े…जिओ का 5G फोन को लेकर कंपनी के द्वारा एक बड़ी खबर सबसे कम कीमत में मिलेगा यह 5G फोन
इसके बाद अपने फोन पर वॉट्सऐप को ओपन कर लें. यहां पर आपको एंड्रॉयड फोन में थ्री-डॉट आइकन या आईफओन में Tap Linked Devices पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैमरा से WhatsApp Desktop App में दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें।
क्या Mac यूजर्स का भी मिलेगा (WhatsApp New Upadate 2022) वॉट्सऐप का नया ऐप?
WhatsApp ने कन्फर्म किया है कि वो एक नए नेटिव ऐप पर काम कर रहा है। ये ऐप मैक यूजर्स के लिए भी है। मैक यूजर्स के लिए WhatsApp डेस्कटॉप ऐप फिलहाल डेलवपमेंट स्टेज में है। इस वजह से इसे आने में कुछ वक्त लग सकता है।
इससे यूजर्स को पहले से ज्यादा स्पीड मिलेगी।