
WhatsApp New Update 2022 – व्हाट्सएप पर आप स्टेटस पर भी आप लगा सकते हैं अपने ऑडियो के नोट्स
WhatsApp New Update 2022- अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम करता रहता है।वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को स्टेटस पर अपने ऑडियो नोट्स साझा करने देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
वॉट्सऐप आए दिन नए- नए फीचर्स लाता रहता है, ताकि वह अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव दे सके। हाल ही में ऐप ने इमोजी रिएक्शन लॉन्च किया है। वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को वॉयस नोट्स को स्टेटस अपडेट के तौर पर डालने की सुविधा देगा।
बता दें कि अब तक हम वॉट्सऐप स्टेटस पर केवल फोटोज और वीडियो को ही साझा कर सकते है। लेकिन वॉट्सऐप के आगामी फीचर की मदद से अब यूजर्स को स्टेटस अपने ऑडियो नोट्स साझा करने देगा।
WhatsApp New Update 2022 – Wabetainfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
- वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर,Wabetainfo ने जानकारी दी की वॉट्सऐप आखिरकार स्टेटस में वॉयस नोट सपोर्ट जोड़ने जा रहा है। स्टेटस अपडेट के रूप में साझा किए गए वॉयस नोट को ‘वॉयस स्टेटस’ का नाम दिया जा सकता है।
- वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वॉयस नोट सपोर्ट की फंक्शनालिटी को समझाया गया है। यूजर्स को स्टेटस टैब के निचले भाग में एक नया आइकन दिखाई देगा, जो आपको अपने स्टेटस अपडेट के लिए तुरंत एक वॉयस नोट भेजने देगा।
- बता दें कि वॉयस नोट केवल उन लोगों के साथ साझा किया जाएगा, जिन्हें आप अपनी स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग में चुनते हैं। इतना ही नहीं, वॉयस नोट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किया जाएगा।
- हालांकि यह फीचर अभी डेवलेप्मेंट स्टेज पर है, इसलिए अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे बीटा टेस्टर के लिए कब जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े…पुराना जिओ फोन लाए और नया जिओ फ़ोन ले जाएं
Jio में डेली डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इन्टरनेट जानिए कैसे
WhatsApp New Update 2022 – कंपेनियन मोड फीचर पर भी कर रहा काम
- इसके अलावा, वॉट्सऐप को एक कंपेनियन मोड फीचर पर भी काम करते हुए देखा गया है, जो मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के समान है।
- कंपेनियन मोड की मदद से यूजर्स को एक साथ दो स्मार्टफोन पर एक वॉट्सऐप अकाउंट रखने की सुविधा मिलेगी।
- Wabetainfo के मुताबिक,इस नए फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स के लिए दूसरे फोन को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करना आसान हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब आप दो फोन पर एक वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…Best 5 New 5G mobile: ऐसे 5 सस्ते 5G मोबाइल जो मिलेंगे 20000 से भी कम जानिए फीचर्स
- बता दें कि अभी यूजर्स एक साथ दो स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप एक्सेस नहीं कर सकते है। हालांकि, आप अपने अकाउंट को डेस्कटॉप, टैब और पीसी से एक्सेस कर सकते हैं।
जुड़िए हमसे WhatsApp पर
नोट : कृषि संबंधी जानकारी एवं समाचारों के लिए यहां क्लिक करें